ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉर पर बनी बॉलीवुड फिल्में, जिनमें दिखी जाबाजों की वीर गाथा

हमारे देश ने कई युद्ध लड़े हैं जिनकी सच्ची घटनाओं पर कई फिल्में पर्दे के जरिए दर्शकों तक पहुंचाई गई.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारे देश ने कई युद्ध लड़े हैं, जिनको बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर भी फिल्माया गया. ये फिल्में पर्दे के जरिए दर्शकों तक पहुंचाई गई. देश के इन वीर जवानों का शौर्य कभी भगत सिंह तो कभी 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान का युद्ध फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दिया.

0

बॉर्डर , 'LOC कारगिल' , 'गदर','मिशन कश्मीर', ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में बनाई गईं जो दर्शकों के दिल में उतर गईं. वीर जवानों की देशभक्ति, और अपनी मातृभूमि पर मरमिटने का जजबा फिल्ममेकर्स ने इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि फैंस को सरहद पर अपने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले जवानों की कहानी का एहसास हुआ. देशभक्ति पर बनी फिल्म की बात की जाए तो बॉर्डर का सबसे पहले लोगों के जहन में आता है. फिल्म में भारतीय सेना की वीरता दिखाई गई है.

बॉलीवुड में डायरेक्टर- प्रोड्यूसर जेपी दत्ता का नाम जब भी सामने आता है तो बॉर्डर, LOC Kargil, रिफ्यूजी जैसी फिल्में आंखों के सामने नजर आ जाती हैं. इन सभी फिल्मों का फ्लेवर देशभक्ति का था. सनी देओल की फिल्म 'गदर' 15 जून, 2001 को रिलीज हुई थी. इंडिया-पाकिस्तान, मार-धाड़, लव स्टोरी, धांसू डायलॉग्स जैसे मसालों से भरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ’ मिशन- कश्मीर’ कश्मीर में आतंकवाद पर आधारित फिल्म थी. ये कहानी कश्मीर के एक लड़के की है जिसके परिवार का दर्दनाक अंत हो जाता है. वो लड़का गलतफहमियों के चलते आतंकवाद का हिस्सा बन जाता है. लेकिन जब तक उसे सच्चाई का अहसास होता है तब कर देर हो चुकी होती है.

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई. इस फिल्म में उरी पर हुए हमले के बाद भारत के जबाजों की पाकिस्तान सीमा में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी दिखाई गई है. उरी में हुए हमले से 17 जवान शहीद हुए थे. जिसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आंतकियों के ठिकाने पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

यह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक पर फिल्म बना रहे हैं संजय लीला भंसाली

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×