ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बंद में शामिल सभी दल मिलकर मोदी सरकार को हराएंगे- राहुल गांधी

कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ ‘भारत बंद’ बुलाया था.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और राफेल मामले को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में लोगों को बांटा जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि 2019 में विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को हराएंगे.

'भारत बंद' के तहत रामलीला मैदान के पास एक पेट्रोल पंप के बाहर आयोजित विरोध प्रदर्शन में गांधी ने कहा, ‘‘जब 2014 में मोदी जी ने देश की जनता से, देश के युवाओं से, देश के किसानों से अलग-अलग वादे किए थे. 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, किसानों की रक्षा करने की बात की, माताओं और बहनों की रक्षा करने की बात की. लोगों ने उनका भरोसा किया और उनकी सरकार बनाई.''

0

उन्होंने कहा, ‘‘4 साल से अधिक हो गए और अब देश को साफ दिखाई देने लग गया है कि बीजेपी की सरकार ने क्या किया है. सचमुच में जो मोदी जी ने चार साल में किया, वो 70 साल में पहले कभी नहीं हुआ था. जहां भी आप देखो एक हिंदुस्तानी दूसरे हिंदुस्तानी से लड़ रहा है. जहां भी जाते हैं किसी न किसी को तोड़ने का काम करते हैं, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से, एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाने का काम करते हैं.''

रुपए का जो दाम है, जो कमजोरी है, रुपया 70 साल में इतना कमजोर कभी नहीं रहा. पेट्रोल-डीजल का दाम आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल का दाम 80 रुपए से ज्यादा, डीजल का दाम 80 रुपए से थोड़ा कम रह गया है. चुनाव से पहले पूरे देश में मोदी जी कहते थे कि देखो पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, डीजल के दाम बढ़ रहे हैं और आज वो एक शब्द नहीं कहते हैं. रसोई गैस 400 रुपए से थोड़ी कम होती थी, आज 800 रुपए की गैस हो गई है. किसान आत्महत्या करते हैं, प्रधानमंत्री जी कुछ नहीं कहते हैं. बलात्कार होता है और बीजेपी के विधायक उसमें शामिल होते हैं, प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं कहते हैं.
राहुल गांधी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राफेल के सवाल पर प्रधानमंत्री खामोश हैं. एक मित्र उद्योगपति को 45 हजार करोड़ दे दिए. ये देश की आम जनता का पैसा है. नोटबंदी के नाम पर अपने मित्रों का काला धन सफेद करवाया. फिर गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया. मंझोले और छोटे उद्योगों को बर्बाद कर दिया .''

उन्होंने कहा, ''आज बंद में शामिल सभी दल मिलकर मोदी को हराएंगे. सब मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे.'' इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दूसरे नेताओं ने राजघाट से रामलीला मैदान तक मार्च किया. कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 'भारत बंद' बुलाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×