ADVERTISEMENTREMOVE AD
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बेबाक टिप्पणी की है. अपनी ही पार्टी को लपेटे में लेते हुए स्वामी ने कहा कि बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन करके एक जुआ खेला था, जिसे वो हार गए. उन्होंने महबूबा मुफ्ती को एक 'नाकाबिल मुख्यमंत्री' करार दिया.
क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वामी ने कहा:
पहले से बीजेपी का मत था कि हमें बड़ी संख्या में विधायक मिले हैं, जिनके आधार पर हमें पूर्ण बहुमत के लिए काम करना चाहिए. जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री किसी हिंदू को बनना चाहिए. ये परंपरा गलत है कि सिर्फ मुस्लिम ही जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बन सकता है.सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
महबूबा मुफ्ती की विश्वसनीयता पर स्वामी ने गंभीर आरोप लगाए:
दिसंबर 1989 में उनकी बहन रूबिया सईद का अपहरण आतंकवादियों को छोड़ने के लिए रचा गया ड्रामा था. मैंने कहा था कि उन (महबूबा मुफ्ती) के साथ सरकार बनाकर हमारा नुकसान होगा. धीरे-धीरे वही बात साबित होती गई. शुजात बुखारी की हत्या से तो हद पार हो गई.सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
जम्मू-कश्मीर से जुड़े लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें : महबूबा मुफ्ती ने कहा- हम किसी और के साथ सरकार नहीं बनाएंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, videos के लिए ब्राउज़ करें
Published: