[ये वीडियो क्विंट हिंदी पर पहली बार 26 अक्टूबर, 2018 को छापा गया था. गेल जब भारत आए थे, तब क्विंट ने उनसे हिंदी के कुछ रोचक सवाल पूछे थे. हिंदी दिवस (14 सितंबर) से पहले ये वीडियो स्टोरी हम फिर से अपने पाठकों के सामने पेश कर रहे हैं ]
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम सुनते ही मैदान में उनके लंबे-लंबे छक्के याद आ जाते हैं. लेकिन गेल इन दिनों क्रिकेट से इतर एक पोकर वेबसाइट अड्डा52 के प्रमोशन के लिए भारत दौरे पर हैं. गेल इस वेबसाइट के ब्रांड एंबेस्डर हैं.
हमने भी इस मौके पर गेल को क्रिकेट से अलग हटकर कुछ मजेदार करने का चैलेंज दिया. गेल ने इस चैलेंज में पास होने की भरपूर कोशिश भी की. दरअसल, क्विंट ने गेल से हिंदी में सवाल पूछे जिसे समझकर उन्हें जवाब देना था. हिंदी की इस मजेदार क्लास में गेल पास हुए या फेल, आप खुद देख लें!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)