ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव ट्रैकर 3:योगी-माया के खिलाफ कार्रवाई,बाकी पर कब होगी सुनवाई?

चुनाव ट्रैकर-3 | रोज का चुनावी डोज

छोटा
मध्यम
बड़ा

क्विंट की नई पेशकश चुनाव ट्रैकर के तीसरे एपिसोड में हम एक बार फिर आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए अपने आज के चुनावी डोज के लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी, मायावती पर EC का हंटर

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विवादित बयानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई. जिसके बाद चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के तीन दिन चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी. मायावती पर दो दिन की रोक लगाई गई है. चुनाव आयोग चाहता तो ये काम पहले भी कर सकता था.

आपको याद होगा, योगी आदित्यनाथ ने कहा था कांग्रेस, एसपी और बीएसपी अली के नाम पर वोट मांगते हैं, हम तो बजरंग बली वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक ये सीधे-सीधे नफरत फैलाने वाली बात थी.

मायावती ने कहा था, मुसलमानों का वोट बंटना नहीं चाहिए. ये धर्म के नाम पर वोट मांगना था.

राफेल

राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक उसने बिल्कुल ऐसा नहीं कहा था. बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने इस मामले में याचिका दायर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी की बायोपिक पर भी अर्जी

मोदी की बायोपिक के निर्माताओं ने फिल्म पर लगी रोक हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि देख कर बताइये कि आप इसको लेकर क्या सोचते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताओं की बदजुबानी

मेनका गांधी ने कहा था कि मुसलमानों का वोट नहीं मिलता है तो उसके बाद हम उन्हें नौकरी कैसे दें. आज उन्होंने कहा कि जिस गांव से बीजेपी को 50 % वोट नहीं मिलेगा, वो हमारे D लिस्ट में चला जाएगा. हम A,B,C,D चार लिस्ट बनाते हैं और D में विकास नहीं पहुंचेगा.

आजम खान समझते हैं कि वे दिलीप कुमार से बेहतर एक्टर हैं. डायलॉग डिलीवरी उनसे बेहतर कर पाते हैं. जया प्रदा के बारे में उन्होंने अपशब्द कहा, जिससे बचाना समाजवादी पार्टी के लिए भी कठिन होगा. इसको लेकर उन पर FIR भी दर्ज हो गई है

पॉडकास्ट के लिए क्लिक करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×