ADVERTISEMENTREMOVE AD

''जेल से बदतर है बाहर की जिंदगी''-एक कॉमेडियन की हंसी छिनने की कहानी

मुनव्वर फारूकी के साथ गिरफ्तार हुए कॉमेडियन Nalin Yadav से खास बातचीत

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) देश में अब जाना माना कॉमेडी का चेहरा बन चुके हैं. इस वक्त मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा हैं और वहां तारीफें बटोर रहें हैं. मुनव्वर फारूकी उस वक्त देशभर में चर्चा में आए थे जब उन्हें उस जोक के लिए गिरफ्तार किया गया था, जो उन्होंने अभी किया ही नहीं था. कथित तौर पर वो उसका रिहर्सल कर रहे थे. उस समय मुनव्वर को देशभर से समर्थन और विरोध दोनों मिला.

मुनव्वर फारूकी के साथ एक अन्य कॉमेडियन नलिन यादव (Comedian Nalin Yadav) को भी उस वक्त गिरफ्तार किया गया था. नलिन यादव को वह प्रसिद्धि और समर्थन नहीं मिल पाया जो मुनव्वर फारूकी को गिरफ्तारी के बाद मिला. अब नलिन को जमानत मिल चुकी है लेकिन उनकी जिंदगी बिखर चुकी है. क्विंट ने गिरफ्तारी के दो साल बाद नलिन यादव से बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उस दिन कॉमेडी को बचाने मुनव्वर के समर्थन में उतरा- नलिन यादव

नलिन यादव उस दिन को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं और बताते हैं कि उस दिन लिंचिंग जैसा माहौल बन गया था.

''मैंने फैसला किया कि मैं यह रोकने की कोशिश करूंगा. नतीजन जेल जाना पाड़ा और जेल का सफर कठिन रहा क्योंकि बाहर पैरवी के लिए सिर्फ एक छोटे भाई के सिवा मेरे लिए कोई नहीं था. छोटे भाई की उम्र 17 साल है उसे कोर्ट कचहरी का कोई एक्सपीरियंस नहीं था.''

जैसे तैसे दो महीने बाद बेल हुई फिर भी जीवन आसान नहीं रह गया था. कॉमेडी तो लगभग खत्म ही हो गई थी. जीवन यापन के लिए फैक्ट्री में पैकिंग जैसा काम करने को मजबूर होना पड़ा.

नलिन यादव ने बताया की इन सब के सिवा उनके पड़ोसी भी कभी उनसे जय श्री राम के नारे लगवाते तो कभी पुलिस उनके घर की तलाशी के लिए आती. उनके कॉमेडी शो आखिरी समय पर कैंसिल हो जाते थे. इस बारे में मीडिया में स्टोरी आने पर उनकी कुछ हद तक मदद हुई लेकिन वो पर्याप्त नहीं था.

नलिन अपने माता पिता दोनों को खो चुके हैं. नलीन यादव कहते हैं कि छोटे भाई को देखकर उन्हें लगता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. अब जब हालत नहीं सुधर रहे हैं तो उन्हें बुरा लगता है. वह कहते कि मैं उस दिन इंदौर में कॉमेडी बचाने लगा था लेकिन आज हालत देखकर अफसोस होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×