ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिरासत में हत्या पार्ट 2-SIT,CBI,न्यायिक जांच,हाई कोर्ट तक गए,लेकिन इंसाफ न मिला

Custodial Death UP | हिरासत में हत्या पार्ट 2- SIT, CBI, न्यायिक जांच, हाई कोर्ट तक गए, लेकिन इंसाफ न मिला

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन/अभिषेक शर्मा

सीनियर एडिटर: संतोष कुमार

NHRC के आंकड़ों के मुताबिक बीते 20 सालों में भारत में 1888 लोगों की पुलिस हिरासत के दौरान मौत हुई है, जबकि आज तक सिर्फ 26 आरोपी पुलिसवालों को ही सजा हो पाई है. सुप्रीम कोर्ट और NHRC भी ये मानते हैं कि पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामलों में पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसा क्यों है, उसे समझने के लिए आपको उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस हिरासत में हुई कृष्णा यादव की मौत और उसके बाद इंसाफ पाने की लड़ाई को देखना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Custodial Death UP | हिरासत में हत्या पार्ट 2- SIT, CBI, न्यायिक जांच, हाई कोर्ट तक गए, लेकिन इंसाफ न मिला

बक्शा, जौनपुर, उत्तर प्रदेश

फोटो- क्विंट हिंदी

जौनपुर शहर से कुछ दूर बक्शा थाना क्षेत्र में एक छोटा सा गांव पड़ता है, चक मिर्जापुर. यहां रहने वाले 24 साल के नौजवान कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की 11 फरवरी, 2021 को पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कृष्णा की बेरहमी से पिटाई की, इतना टॉर्चर किया कि उसकी जान चली गई. पुजारी की मौत का मामला हाईकोर्ट तक जा चुका है, सीबीआई जांच हो रही है, लेकिन पहले पुलिस और फिर सीबीआई की जांच प्रक्रिया पर कोर्ट ने जो टिप्पणियां कीं, वो ये बताने के लिए काफी हैं कि हिरासत में मौत के मामलों में पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने की उम्मीद न के बराबर क्यों होती है.

कृष्णा की मां सरस्वती देवी के मुताबिक, 11 फरवरी की दोपहर में पुलिस ने कृष्णा यादव को डेढ़ लाख रुपए की कथित लूट के एक मामले में हिरासत में लिया, जबकि कृष्णा पर इससे पहले कोई केस तक दर्ज नहीं था. आरोप है कि पुलिस ने पुजारी के घर जाकर उसके परिजनों की पिटाई की और घर से 60 हजार रुपए भी लूट लिए. इतना ही नहीं, दावा है कि पुलिस ने कृष्णा को छोड़ने की एवज में परिजनों से डेढ़ लाख रुपए मांगे. पुजारी का भाई अजय उसे छुड़ाने के लिए लगातार दौड़ता-भागता रहा, एसपी से लेकर थानाध्यक्ष को कॉल किए लेकिन कोई हल नहीं निकला. 12 फरवरी की तड़के सुबह परिवार को खबर मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है.
Custodial Death UP | हिरासत में हत्या पार्ट 2- SIT, CBI, न्यायिक जांच, हाई कोर्ट तक गए, लेकिन इंसाफ न मिला

बेटे कृष्णा को याद कर रोतीं मां सरस्वती देवी (फाइल)

फोटो- उत्कर्ष सिंह/क्विंट हिंदी

0

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मैजिस्ट्रियल जांच मैनेज करने का आरोप

कृष्णा के भाई अजय बताते हैं कि जब उन्होंने पुजारी की डेडबॉ़डी देखी तो सिर से लेकर पांव तक चोट के निशान थे, रीढ़ की हड्डी से खून निकल रहा था और हथेलियां सूजी हुई थीं. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इन चीजों को छिपा लिया गया और मौत की वजह SHOCK & SYNCOPE बताई गई. पुलिस दबाव बना रही थी कि लाश को किसी तरह जला दिया जाए और एफआईआर न रजिस्टर हो, लेकिन काफी विरोध प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. उधर दूसरी तरफ तत्कालीन एसपी राज करन नय्यर ने बयान दिया कि पेट दर्द की शिकायत के बाद लॉकअप में बंद कृष्णा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. कृष्णा की मौत के बाद पुलिस ने अपनी जनरल डायरी में लिखा कि 11 फरवरी को कृष्णा की बाईक का एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की जिसमें उसे चोटे आई थीं.

हालांकि, हिरासत में मौत होने के मामले में एफआईआर के बाद जब मैजिस्ट्रियल जांच के साथ एसआईटी जांच शुरू हुई तो पीड़ित परिजनों पर सुलह के लिए दबाव बनाया जाने लगा. ये दबाव कोई और नहीं, बल्कि एसआईटी टीम बना रही थी. मृतक के भाई अजय यादव का आरोप है कि सुलह के लिए उन्हें तमाम तरह की धमकियां मिलीं, एक-डेढ़ करोड़ रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने को कहा जाता था. लाइसेंसी बंदूक से लेकर गाड़ी और 10 बिस्सा जमीन देने तक के प्रलोभन दिए गए. पुलिस किसी भी तरह पीड़ित परिजनों को सुलह के लिए तैयार करना चाहती थी. अजय कहते हैं, "पुलिस वाले धमकी देते थे कि जो हाल तुम्हारे भाई का किया है, वही तुम्हारा भी हो जाएगा, तुम्हारे मां-बाप को कौन देखेगा? इसलिए पैसा लेकर साइड हो जाओ, तुम्हारा भाई चला गया है, अब थोड़े ही आएगा. कचहरी जाने के लिए भी हमको कई लोगों की मदद लेनी पड़ती थी. कचहरी में दूसरे वकीलों के जरिए भी सुलह का दबाव बनाया जाता था. जहां-जहां उनके आदमी थे, हर जगह से दबाव बनाते थे."
Custodial Death UP | हिरासत में हत्या पार्ट 2- SIT, CBI, न्यायिक जांच, हाई कोर्ट तक गए, लेकिन इंसाफ न मिला

बेटे की तस्वीर पर माला चढ़ाते पिता तिलकधारी यादव

फोटो- उत्कर्ष सिंह/क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतक के बड़े भाई के मुताबिक उन्हें डीएम और एसपी से भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली. एफआईआर लिखवाने से लेकर पीड़ित परिजनों को मिल रही धमकियों की शिकायत और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग के लिए भी पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग से लेकर मानवाधिकार आयोग तक को अनगिनत चिट्ठियां लिखनी पड़ीं. दावा है कि न सिर्फ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को मैनेज किया गया, बल्कि मैजिस्ट्रियल जांच में भी NHRC के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई. थक-हार कर पीड़ित परिवार हाईकोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने पुलिस जांच को सिरे से खारिज कर दिया, साथ ही मैजिस्ट्रियल जांच पर भी गंभीर सवाल उठाए. हाईकोर्ट ने कहा कि पुलिस की पूरी कोशिश आरोपियों को किसी भी तरह क्लीन चिट देने की थी. पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाई कोर्ट ने सीबीआई को लगाई कड़ी फटकार

हाईकोर्ट ने 6 सितंबर, 2021 को एसपी को तलब किया. एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से 48 घंटे का समय मांगा, गैर जमानती वारंट जारी किया गया लेकिन फिर भी आरोपी पुलिसवालों की गिरफ्तारी नहीं हुई. आखिरकार कोर्ट ने 8 सितंबर को सीबीआई जांच का आदेश दे दिया. हालांकि सीबीआई जांच शुरू होने बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होते देख कोर्ट ने असंतोष जाहिर किया और सीबीआई को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी जांच प्रक्रिया को आई वॉश करार दिया. हाईकोर्ट में कृष्णा यादव का केस लड़ रहे वकील गजेंद्र सिंह यादव ने कहा, "सीबीआई जांच के आदेश के बाद भी 29 नवंबर, 2021 तक हाईकोर्ट ने पाया कि इस मामले में न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही जांच सही दिशा में जाती हुई दिख रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Custodial Death UP | हिरासत में हत्या पार्ट 2- SIT, CBI, न्यायिक जांच, हाई कोर्ट तक गए, लेकिन इंसाफ न मिला

मृतक कृष्णा उर्फ पुजारी के भाई अजय यादव

फोटो- उत्कर्ष सिंह/क्विंट हिंदी

हमको ये नहीं समझ आ रहा कि आखिर गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही. अगर अभी कोई आम आदमी जुर्म कर दे, तो उसकी तुरंत गिरफ्तारी हो जा रही है, इनाम घोषित हो जा रहा है, उसे गोली मार दी जा रही है. मैं चाहता हूं कि एक-एक सच सामने आए और मुझे न्याय मिले ताकि कृष्णा की आत्मा को शांति मिले. उन्होंने गरीब के साथ अन्याय किया है, इसकी सजा उन्हें जरूर मिलेगी.
अजय यादव (मृतक के भाई)

एसओजी इंचार्ज और बक्शा थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुए 11 महीने हो चुके हैं. राज्य सरकार का कहना है कि आरोपी पुलिसवाले फरार हैं, जबकि स्थानीय सूत्रों का दावा है कि सीबीआई जांच शुरू होने से पहले तक सभी आरोपी पुलिसवाले जौनपुर में ही मौजूद थे. अब सवाल ये है कि जब सीबीआई जैसी जांच एजेंसी भी आरोपियों को फरार होने का मौका देगी तो आम आदमी निष्पक्ष जांच की उम्मीद किससे करेगा? हालांकि, 8 दिसंबर को सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया है कि 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, इनमें से 3 आरोपी पुलिसवालों ने खुद सरेंडर किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×