ADVERTISEMENTREMOVE AD

धन की बात एपिसोड 11 | बुरे वक्त में इमरजेंसी फंड ही देगा साथ

फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े अपने सवाल हमें dhankibaat@thequint.com पर भेजें.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर- मो. इब्राहिम

हम लोग फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड और दूसरी स्कीम्स में पैसे इन्वेस्ट करते हैं और जब भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो इनको बीच में रोककर पैसे निकाल लेते हैं. लेकिन कभी इमरजेंसी फंड के बारे में नहीं सोचते.

आज धन की बात के इस एपिसोड में हम इमरजेंसी फंड पर बात करेंगे. इमरजेंसी फंड यानी वो फंड जिसकी आपको अचानक जरूरत पड़ सकती है. वजह कुछ भी हो सकती है, चाहे किसी की तबीयत खराब हो, प्रकृतिक आपदा आ जाए या नौकरी चली जाए.

हम ऐसी स्थिति के लिए कभी तैयार नहीं रहते हैं. हमें किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि मुसीबत कभी भी आ सकती है.

कैसे करें इमरजेंसी फंड की प्लानिंग?

फाइनेंशियल प्लानिंग के दौरान इमरजेंसी फंड को निकाल लेना चाहिए. इसके लिए कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखें

  • इमरजेंसी फंड की रकम कम से कम आपके तीन महीने के खर्च के बराबर होनी चाहिए
  • एक हफ्ते के खर्च के बराबर घर में कैश होना चाहिए

इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी के वक्त ही किया जाना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप सेल के दौरान, नए फोन या त्योहारों के दौरान खरीदारी के लिए करें.

सवाल-जवाब

रांची से मोहन देव का सवाल

“मैं 29 साल का हूं. इंश्योरेंस लेना चाहता हूं. मुझे टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए या साधारण इंश्योरेंस?”

जवाब

हर किसी को इंश्योरेंस लेना चाहिए. ये बेहद जरूरी है. जितना जल्द आप इंश्योरेंस लेंगे, आपके लिए ये उतना ही अच्छा होगा. कम उम्र में इंश्योरेंस का प्रीमियम भी कम होता है.

कार और हेल्थ इंश्योरेंस की तरह ही टर्म इंश्योरेंस भी होता है. अगर आप कार इंश्योरेंस लेते हैं और साल भर में कार को कोई नुकसान नहीं होता है तो आपका इंश्योरेंस खत्म हो जाता है. उसी तरह से अगर आप टर्म इंश्योरेंस लेते हैं तो आप कम प्रीमियम पर मोटी रकम का इंश्योरेंस करा सकते हैं.

अगर आपको इंश्योरेंस की अवधि के दौरान कुछ होता है तो ये रकम आपके परिवार को मिलेगी.

अगर इस दौरान आपको कुछ नहीं होता है तो आपको पॉलिसी के अंत में कोई रकम नहीं मिलेगी. दूसरे इंश्योरेंस आपको बीच-बीच में रिटर्न देते हैं. हालांकि, इसमें पॉलिसी की रकम ज्यादा करने के लिए आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा. इसलिए आपके लिए बेहतर है कि आप टर्म इंश्योरेंस ही लें.

आप भी फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े अपने सवाल हमें dhankibaat@thequint.com पर भेज सकते हैं.

ये भी देखें: धन की बात Ep 10 | फाइनेंशियल प्लानिंग में क्या करें, क्या न करें?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×