क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 नवंबर) भी!
आदित्य रॉय कपूर
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. चैनल वी में वीडियो जॉकी के तौर पर काफी लंबे समय तक काम करने के बाद आदित्य ने 2009 में फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. उसके बाद फिल्म 'एक्शन रिप्ले' और 'गुजारिश' में सहायक एक्टर के रूप में काम किया. 2013 में सुपरहिट फिल्म 'आशिकी-2' में लीड एक्टर का रोल प्ले किया. जिसके बाद उन्हें एक खास पहचान मिली.
आदित्य रॉय कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1985 को मुंबई में हुआ था. उनके बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर 'यूटीवी मोशन पिक्चर' में चीफ एग्जीक्यूटिव हैं. सिद्दार्थ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन के पति हैं. आदित्य के एक दूसरे भाई कुनाल रॉय कपूर भी एक्टर हैं.
'आशिकी-2' के बाद आदित्य ने 'ये जवानी है दिवानी', 'दावत ए इश्क', 'फितुर', 'डियर जिंदगी', 'ओके जानू' में नजर आए. फिल्म आशिकी-2 और ये जवानी है दिवानी के लिए अवॉर्ड भी ले चुके हैं.
पुलेला गोपीचंद
भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद का आज जन्मदिन है. 1973 को आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में उनका जन्म हुआ था. पीवी सिंधु और सायना नेहवाल को ओलंपिक अवॉर्ड तक पहुंचाने में पुलेला गोपीचंद की मुख्य भूमिका रही है.
गोपीचंद को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. भारत सरकार ने 1999 में अर्जुन पुरस्कार, 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2005 में पद्म श्री से नवाजा गया. उसके बाद 29 अगस्त 2009 को द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
साल 1991 में गोपीचंद ने मलेशिया के खिलाफ खेलकर इंटरनेशनल बैडमिंटन में अपने करियर की शुरुआत की थी. 1996 में सार्क बैडमिंटन टूर्नामेंट गोल्ड मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स में भी एक रजत और कांस्य पदक हासिल किया था. 1997 में भारतीय ग्रांड प्रिक्स टूर्नामेंट में उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराया.
वकार यूनुस
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी वकार यूनुस का आज जन्मदिन है. यूनुस पाकिस्तान टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज यूनुस पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच भी रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल-2013 में टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी कोच भी रहे थे.
साल 1989 से 2003 तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यूनुस ने पाकिस्तान की तरफ से 87 टेस्ट और 262 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 373 टेस्ट विकेट और 416 वनडे विकेट लिए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेल स्टेन के बाद यूनुस के पास सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)