ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसिड से चेहरा जल सकता है, हिम्मत नहीं, इन महिलाओं से सुनिए

ये एसिड सर्वाइवर लड़कियां अपनों की ही नफरतों की सूली चढ़ जातीं हैं

Published
फीचर
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपका चेहरा आपकी पहचान होता है. लेकिन जरा सोचिए आगर आप उसी चेहरे को आईने में न पहचान पाएं तो इससे ज्यादा भयानक क्या होगा. एसिड अटैक सर्वाइवर्स की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही होती है. घर की दहलीज से जब ये कदम बाहर रखतीं है, तो इन्हें हर बार ये सोचना पड़ता है कि कहीं इन्हें देख कर कोई डर तो नहीं जाएगा..!

0

हैवानियत का शिकार हुई ये लड़कियां अपनों की ही नफरतों की सूली चढ़ जातीं हैं, जिंदगीभर साथ निभाने और मोहब्बत का भरोसा देने वाला प्यार ही इनकी सारी उम्मीदें छीन कर अंधेरों में धकेल देता है. तेजाब ने इनके चहरे को ही नहीं, बल्कि इनके ख्वाबों और हिम्मत को भी जला कर रख दिया है. लड़खड़ते हुए कदमों से ही सही, लेकिन ये लड़कियां अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं.

एसिड अटैक सर्वाइर नीतू को सजना सवरना बहुत पसंद है, उनकी ये ख्वाहिश देखकर उस दर्द का एहसास लगाना बहुत मुश्किल है कि उन्हीं के किसी अपने ने उनके चेहरे को तेजाब से जला दिया.
ये एसिड सर्वाइवर लड़कियां अपनों की ही नफरतों की सूली चढ़ जातीं हैं
एसिड सर्वाइवर नीतू
फोटो: स्मृति चंदेल 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेट लेवल पर बॉलीवॉल खेल चुकी रितु सैनी के सारे सपने एसिड अटैक के साथ जलकर खाक हो गए. रिजेक्शन की शिकार रितु एसिड की खुलेआम बिक्री पर सवाल उठाती है. समाज के लिए मिसाल बनी रितु अपनी कोशिश से समाज की सोच को बदलना चाहती हैं.

ये एसिड सर्वाइवर लड़कियां अपनों की ही नफरतों की सूली चढ़ जातीं हैं
रिजेक्शन की शिकार रितु एसिड की खुलेआम बिक्री पर सवाल उठाती है.
फोटो:Twitter 

नीतू के साथ उसकी मां गीता भी एसिड अटैक का शिकार हुई थी, जो कि उनके पति ने ही उन दोनों पर किया था. वो अपने पति की उस नफरत को याद करते हुए कहती हैं कि ‘मैरा पति मुझे हमेशा ये कहकर धमकाया करता था कि ‘’मैं तेरा ऐसा चेहरा कर दूंगा कि जब भी तू आईना देखेगी, मुझे याद करेगी’’.

ये एसिड सर्वाइवर लड़कियां अपनों की ही नफरतों की सूली चढ़ जातीं हैं
नीतू की मां गीत
फोटो: स्मृति चंदेल 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूपा अपनी सौतेली मां के हाथों इस बर्बरता की शिकार हुईं. मां को खोने के बाद अपना चेहरा और अपनी पहचान को खो दिया, लेकिन हार नहीं मानी को एक बार फिर अपने हौसलों से दुनियां जीतने निकली हैं.

ये एसिड सर्वाइवर लड़कियां अपनों की ही नफरतों की सूली चढ़ जातीं हैं
एसिड सर्वाइवर रूपा
फोटो: स्मृति चंदेल 

अब दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर्स पर फिल्म ‘छपाक’ लेकर आ रही हैं. ये एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है, जिनपर 2005 में एक लड़के ने एसिड फेंक दिया था. एसिड अटैक सर्वाइवर्स की तकलीफों और उनके मजबूत जज्बे को दिखाती क्विंट की ये डॉक्यूमेंट्री देखिए.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण, ट्रोल आर्मी से मत डरिए, वो खुद आपसे डरी हुई है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×