ADVERTISEMENTREMOVE AD

Germany: हैम्बर्ग के चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत, कई घायल

Germany: फिलहाल पुलिस को फायरिंग का कारण नहीं पता है मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

जर्मनी (Germany Shooting) के हैम्बर्ग शहर के चर्च (Germany Hamburg Church Firing) में अंधाधुंध गोलीबारी हुई. इसमें एक से ज्यादा बंदूकधारी थे. घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. फिलहाल पुलिस को फायरिंग का कारण नहीं पता है और पुलिस ने मरने वाले लोगों की संख्या भी नहीं बताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि, एक अपराधी की मौत भी हो चुकी है, लेकिन अब तक पुष्टि नहीं हुई है.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि, पुलिस रात नौ बजे एक कॉल के जरिए घटना की सूचना मिली. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तो कई लोगों को गंभीर रूप से घायल और कुछ को मृत पाया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "फिर उन्होंने ऊपर से गोली चलने की आवाज सुनी, वे ऊपर गए और उन्हें एक और व्यक्ति मिला."

हैम्बर्ग पुलिस ने ट्वीट किया कि "हमें विश्वास है कि जो मृत व्यक्ति मिला है वह अपराधी हो सकता है. बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए हम जांच और तलाशी ले रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×