ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive:पुराने नोट बदलने का खेल जारी,1,00,000 के बदले 6000 रुपए

एक बिचौलिए ने ये बताया कि फरवरी तक भारत के पुराने नोट नेपाल में बदले जा रहे थे

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी हुए 16 महीने निकल गए हैं. सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. लेकिन पुराने नोट बदलवाने का कारनामा अभी भी जारी है. वो है काला और अवैध रास्ता.

क्विंट ने पुराने नोट के बदले नए नोटों के कारोबार के खेल का पर्दाफाश किया है. हमें एक बिचौलिया मिला जिसने बताया कि नोट बदली अभी भी मुमकिन है बस पैसा ज्यादा लगेगा.

क्विंट से बातचीत में इस दलाल ने बताया कि नोट बदलने में कोई दिक्कत नहीं बस रकम ज्यादा लगेगी.

जोगिंदर सिंह (बिचौलिए का बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो तब से पुराने नोट बदल रहा है, जबसे नोटबंदी का ऐलान हुआ था. आइए बताते हैं बिचौलिए से बात करने के बाद हमें क्या पता चला.

आप पुराने नोट कैसे बदलवाते हैं?

अभी भी मेरे कॉन्टेक्ट्स हैं जो पुराने नोट बदलवा रहे हैं. आप 1 लाख रुपये दीजिए, उसके बदले आपको 6 हजार रुपये मिलेंगे. पर ये ऑफर 31 मार्च तक है. उसके बाद ये रास्ता भी बंद हो जाएगा.

31 मार्च तक ही क्यों?

मैं इस क्यों का जवाब नहीं दे सकता. पर मैं आपको इतना बता सकता हूं कि मेरा कॉन्टेक्ट एक बैंक वाले के लिए काम करता है. इतना मुझे पता है कि ये सारे पैसे बैंक में जाते हैं. उसके बाद क्या होता है, इसका मुझे आइडिया नहीं.

क्या हाथों हाथ पैसे बदलते हैं?

बिलकुल, एक हाथ लेते हैं. दूसरे हाथ दे देते हैं. मान लो आपको 10 लाख रुपये के पुराने नोट बदलवाने हैं. तो मैं अपने संपर्क सूत्र को फोन करुंगा. उसको टाइम, लोकेशन और अमाउंट बताउंगा. हम 10 लाख को 10 एल बोलते हैं और 10 करोड़ को 10 सीआर बोलते हैं. मैं अपने कॉन्टेक्ट को आपसे नहीं मिलवाऊंगा. मेरा कॉन्टेक्ट आपसे आधा किलोमीटर की दूरी पर होगा. मैं आपसे पुराने नोट लूंगा और कॉन्टेक्ट से नए नोट लूंगा. और हाथों हाथ आपको वापस कर दूंगा. ये पूरा काम ज्यादा से ज्यादा आधे घंटे में खत्म हो जाता है.

आपको कितना कमीशन मिलता है?

पहले बहुत मिलता था, अब ज्यादा कुछ नहीं मिलता. 1 लाख पर 1 % ही मिलता है. मेरा कॉन्टेक्ट 1 लाख के 7 हजार देता है. 1 हजार मेरे बाकी पुराने नोट वाले के.

अगर पुराने नोट वाले को सिर्फ 6% ही मिलता है तो बाकी के 94% कौन ले रहा है? सिंह का कहना है कि संभव है बाकी का पैसा बैंक अधिकारी और उन बिचौलियों के बीच बंटता है जो आरबीआई तक पैसा पहुंचाते हैं. उसने बताया,

आपको 6% तो मिल रहा है न रद्दी का. कोई पुराने नोट बदलने का कोई खतरा नहीं उठाएगा. बैंक वाले जो नोट बदल रहे हैं उनको भी तो खतरा है और रिस्क के साथ उनको खूब मुनाफा भी है. अभी भी पुराने नोट वाले कुछ ऐसे लोग हैं. जो ज्यादा नए नोट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.

सिंह ने क्विंट से बात में बताया कि फरवरी 2018 तक पुराने नोट नेपाल भेजे जा रहे थे.

दिल्ली में एक नेपाली आदमी था, वो नेपाल के बैंकों में जाकर पैसे बदलवाता था. उसी ने बताया कि नेपाल के बैंक फरवरी तक भारत के पुराने नोट बदल रहे हैं. वो एक लाख रुपये पर 20 हजार रुपये देता था. 5 हजार मेरे और 15 हजार पुराने नोट वाले के.
जोगिंदर सिंह (बदला हुआ नाम), बिचौलिया

जनवरी 2018 को कानपुर में 97 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त किए गए. उस समय यूपी पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास पैसे बदलवाने का कोई माध्यम नहीं है. लेकिन पुलिस पैसे बदलवाने में जुटे बैंकर्स और अधिकारियों को ढूंढने में नाकाम रही और ये रैकेट बढ़ता गया.

0

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×