POK में घुसकर आर्मी ने आतंकी कैंप को किया तबाह
भारतीय सेना के स्पेशल फोर्सेस कमांडोज ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी कैंप को तबाह किया है. भारतीय सेना के मुताबिक, इस ऑपरेशन में कई आतंकी मारे गए हैं और आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है.
इंडियन आर्मी के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलेट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने एलओसी क्रॉस कर सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि की है.
सर्जिकल स्ट्राइक पर पाक में मचा हड़कंप, जानें किसने क्या कहा?
उरी हमलों के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के चलते पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में वहां की सेना ने ऐसी किसी सर्जिकल स्ट्राइक होने से इनकार कर दिया है.
उनके मुताबिक, महज बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर भारत द्वारा गोलाबारी की गई है. इस मुद्दे पर पाकिस्तान में किसने क्या कहा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
शहाबुद्दीन की जमानत बचाने के लिए वकील ने तरह तरह की दलीलें दीं
बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को राजीव रोशन हत्या मामले में मिली जमानत के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में शुक्रवार को आखिरी फैसला सुनाया जाएगा. गुरुवार को शहाबुद्दीन के वकीलों ने जमानत रद्द होने से बचाने के लिए कोर्ट में तरह तरह की दलीलें दी.
अपराधी से नेता बने शहाबुद्दीन की ओर से वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी की जगह वकील शेखर नाफाडे ने पैरवी की. वहीं पीड़ित चंदा बाबू की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने पैरवी की.
BCCI के पास लोढ़ा समिति की सिफारिशें मानने का आखिरी मौका
बीसीसीआई शुक्रवार को स्पेशल जनरल मीटिंग में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर अहम फैसले कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई के पहले बीसीसीआई के लिए यह आखिरी मौका है. अदालत 6 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई करेगी.
इस बैठक में कुछ चयनकर्ताओं की चयन समिति से छुट्टी होना तय है. साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के के भविष्य पर भी फैसला हो सकता है.
सरहद पर तनाव, लेकिन Twitter पर ‘लोटपोट'
भारतीय सेना के स्पेशल फोर्सेस कमांडोज द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी कैंप को तबाह करने की खबर आते ही ट्विटर पर लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस पर रिएक्ट किया.
सोशल मीडिया पर ह्यूमर वॉर छिड़ गया. लोगों ने मजाकिया अंदाज में भारत के इस कदम को सराहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)