ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी कप्तान रानी और मनप्रीत का ये इंटरव्यू आपका दिल जीत लेगा

कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों के बारे में बता रहे हैं पुरुष और महिला हॉकी टीमों के कप्तान

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में बुधवार से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत की टीम ने कमर कस लिया है. क्विंट ने भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और रानी रामपाल से बातचीत की और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए उनकी टीमों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. सबसे खास बात ये है कि पूरा इंटरव्यू बेहद हंसी-मजाक और चुटीलेपन के साथ हुआ, जिसे देखकर आपके चेहरे पर अपने आप मुस्कान खिल उठेगी.

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली इकलौती भारतीय हॉकी टीम होने के नाते, भारतीय महिलाओं की टीम को भारतीय पुरुषों की टीम के सामने अपनी शेखी बघारने का खास हक मिला हुआ है. जब से साल 1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स में हॉकी को शामिल किया गया, ज्यादातर आयोजनों में गोल्ड मेडल पर ऑस्ट्रेलिया का ही दबदबा कायम रहा. साल 2002 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड को 3-2 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में सोने का तमगा हासिल किया था.

तब से भारतीय महिला हॉकी टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2016 के रियो ओलंपिक्स में टीम आखिरी स्थान पर रही, जिसके बाद से टीम ने नए सिरे से अपनी तैयारियां शुरू की. अब ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में रानी रामपाल की अगुआई में महिला हॉकी टीम उतरेगी, और पिछले साल नवंबर में हुए एशिया कप के शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. टीम ने फाइनल में चीन को मात देते हुए एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया था.

दूसरी ओर मनप्रीत सिंह की कप्तानी में पुरुष हॉकी टीम के हौंसले भी बुलंद हैं, और टीम पूरे जोश के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेगी. बेंगलुरु के ट्रेनिंग सेंटर में पुरुष और महिला टीम ट्रेनिंग लेते हैं. इसलिए दोनों ही टीमों को एक-दूसरे की तैयारियों के बारे में अच्छे से पता है.

तो देखिये इस खास वीडियो में कि क्या कहते हैं दोनों टीमों के कप्तान अपनी-अपनी और एक-दूसरे की तैयारियों के बारे में. बहरहाल, दोनों ही टीमों को क्विंट की ओर से - ऑल द बेस्ट !

कैमरा: शिव कुमार मौर्य

वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून, कुणाल मेहरा

ये भी पढ़ें - CWG 2018: सिर्फ एक जीत और मैरी कॉम का पदक हो जाएगा पक्का

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×