आईपीएल नीलामी के पहले दिन साफ हो गया कि लोकप्रियता इतनी मायने नहीं रखती क्योंकि क्रिस गेल की इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के साथ किसी टीम ने बोली नहीं लगायी. गेल आईपीएल में विराट कोहली के साथ सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी हुआ करते थे, लेकिन उन्हें दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य का कोई खरीददार नहीं मिला.
फॉर्म में नहीं चल रहे गेल
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी टीमों के आग्रह पर कल दूसरे दिन अन्य खिलाड़ियों के साथ नीलामी के लिये लाया जा सकता है. 38 साल के गेल के नाम सबसे तेज टी20 शतक है जो उन्होंने रायल्स चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाया था. हालांकि पिछले कुछ समय से वह फार्म में नहीं है. उन्होंने दिसंबर-जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी सीरीज में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन वह पिछले महीने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 69 गेंद में नाबाद 146 रन बनाकर सुर्खियों में थे.
मलिंगा को भी नहीं खरीदा किसी ने
वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा, जो लंबे समय से फिटनेस संबंधित मुद्दों से जूझ रहे हैं. मलिंगा कई सत्र तक मुंबई इंडियंस के आक्रमण की अगुवाई की थी. इंग्लैंड के कप्तान रूट अपने पहली आईपीएल नीलामी में 1.5 करोड़ रूपये में उपलब्ध थे लेकिन साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स के साथ किसी फ्रेंचाइजी को नहीं लुभा सके.
आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन और एशेज के स्टार जोश हेजलवुड की भी टीमों ने अनदेखी की, दोनों का आधार मूल्य दो करोड़ रूपये था. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला भी नहीं बिके. भारत के इशांत शर्मा, पार्थिव पटेल, मुरली विजय के अलावा आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, मिशेल मैक्लेनघन और मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
ये भी देखें- IPL नीलामी 2018 के ये हैं वो खिलाड़ी, जिन पर हुई जमकर धनवर्षा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)