ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: रांची में 4 कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट, तीन आरोपी हिरासत में

Ranchi में फिर हुई कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार, 27 नवंबर को रांची (Ranchi) के डोरंडा थाना इलाके में कुछ लोगों के द्वारा फिर से कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की गई है, जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके पहले भी इस इलाके में कपड़ो का व्यापार करने वाले कश्मीरी युवकों के साथ मार-पीट की घटना सामने आई थी. हालांकि उस मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा आरोपियों को 12 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार जो मार-पीट की घटना सामने आई है, वह डोरंडा इलाके में युवराज पैलेस के पास हुई है.

कश्मीरी युवकों के साथ कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट की गई है और उन्हें जल्द से जल्द शहर को छोड़कर जाने की धमकी भी दी गई है.

''जय श्रीराम का नारा लगाने को कहा गया''

रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीरी युवकों ने बताया उन्हें ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया जाता है और मारपीट की जाती है.

इसके पहले भी उनके साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.

बता दें कि कश्मीर के ये युवक गरम ऊनी कपड़ों के व्यापार के लिए पिछले कई सालों से रांची शहर आते हैं, जो किराए के मकानों में रह रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें