ADVERTISEMENTREMOVE AD

केदारनाथ त्रासदी, पहाड़ों पर जब नदियां ‘पहाड़’ बनकर टूटीं

जून 2013 को मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया था.

छोटा
मध्यम
बड़ा

( ये स्टोरी सबसे पहले 18 जून 2018 को पब्लिश हुई थी. क्योंकि आज केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं इसे फिर से पब्लिश किया जा रहा है)

  • मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर: कुनाल मेहरा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमालय की बर्फीली चोटियों और ग्लेशियरों की गोद में बसी केदार घाटी. जिस जोश के साथ श्रद्धालु शिव के नाम का जाप करते हुए 16 किलोमीटर लंबी चढ़ाई चढ़ रहे थे, उससे इस बात का अंदाजा बिलकुल भी नहीं लगाया जा सकता कि 2013 में आई आपदा के बाद किसी के मन में किसी भी तरह का डर है. यही वजह है कि इस साल अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ पहुंचे हैं.

जून 2013 को मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया था.
केदारनाथ: आपदा के बाद से मंदिर के आस पास काफी निर्माण कार्य चल रहा है
(फोटो: अभिनव भट्ट)

लेकिन 17 जून 2013 को मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया था. आपदा के वक्त यहां मौजूद हजारों लोग या तो मौत के उस सैलाब में बह गए थे या बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे दब गए. जो चंद खुशकिस्मत थे, वो किसी तरह से मौत के मुंह से निकले और अब उस तबाही को याद कर सिहर उठते हैं.

जून 2013 को मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया था.
पिट्ठू वालों की मदद से केदारनाथ जाते श्रद्धालु
(फोटो: एंथनी रोजारियो)

6 साल बाद केदारनाथ का चेहरा कितना बदला, ये जानने के लिए क्विंट की टीम ने यहां पहुंची. केदारनाथ से पहले सोनप्रयाग एक अहम पड़ाव है. आपदा के बाद से यहां लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है. सोनप्रयाग से गौरीकुंड का सफर हमने जीप से तय किया. ये सफर हमारे लिए जितना आसान था, उतना ही मुश्किल गौरीकुंड से केदारनाथ का सफर. जैसे-जैसे हम चढ़ाई चढ़ते गए, वैसे-वैसे लोगों की आपबीती भी और दर्दनाक होती गईं.

नहीं थी जिंदा बचने की उम्मीद...

हमारी मुलाकात सुभाष लाल से हुई. पांच साल पहले उनकी एक छोटी दुकान हुआ करती थी. अब मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं.

जून 2013 को मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया था.
जून 2013 में आई आपदा से पहले सुभाष लाल की अपनी दुकान थी. लेकिन अब वो मजदूरी करते हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
17 जून को 6 बजे केदारनाथ मंदिर के पीछे से नदी का ऐसा रूप कभी नहीं देखा था. मैंने सैकड़ों लाशों को देखा. एक आदमी दूसरे आदमी से चिपककर बैठा था. मैं भी एक नेपाली के कंबल में जाकर घुस गया. लेकिन तब तक वो मर चुका था. मैं दूसरे आदमी के पास गया तो वो भी मर चुका था.
सुभाष लाल

सुभाष को उम्मीद नहीं थी कि वो बच पाएंगे. क्योंकि ठंड और भूख लगातार बढ़ रही थी और शरीर साथ नहीं दे रहा था. लेकिन 9 दिन तक लगातार चलने के बाद वो किसी तरह अपने घर पहुंच सके.

आपदा में परिवार के 18 लोगों की मौत

ललित 16 साल का था जब नदी ने अपना कहर बरपाया. परिवार के 18 सदस्यों को खोने का गम और यादों के साथ आज उसकी उम्र 21 साल हो गई है.

जून 2013 को मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया था.
2013 केदारनाथ में आई आपदा के दौरान ललित के परिवार के 18 सदस्यों की मौत हो गई थी
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामबाड़ा का नामो-निशान नहीं

जून 2013 को मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया था.
उत्तराखंड: जून 2013 में आई आपदा से पहले रामबाड़ा काफी चहल पहल वाला इलाका हुआ करता था
(फोटो: अभिनव भट्ट\क्विंट हिंदी)

गौरीकुंड और केदारनाथ के बीच एक इलाका जहां कभी चहल पहल हुआ करती थी. ये एक अहम पड़ाव था जहां लोगों को घर और होटल हुआ करते थे, लेकिन अब रामबाड़ा का नामो-निशान तक नहीं है.

दिनेश नेगी की दुकान रामबाड़ा में ही थी. वो बताते हैं कि बारिश की वजह से लोग परेशान थे. कोई भी केदारनाथ की तरफ नहीं जा रहा था और रामबाड़ा में यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा हो चुकी थी.

जून 2013 को मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया था.
2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान दिनेश नेगी रामबाड़ा में थे. ये इलाका बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था.
(फोटो: क्विंट हिंदी )
हमारे ढाबे से 100 मीटर पहले रास्ता पूरी तरह से जाम हो चुका था. काफी ज्यादा बारिश हो रही थी. पूरे होटल भरे हुए थे. यात्री परेशान थे. इतनी बारिश पहले कभी नहीं देखी थी. नदी भी काली हो गई थी. बदबू आ रही थी. वो बदूब भी बता रही थी कि कुछ होनेवाला है, लेकिन कोई समझ नहीं पाया.
दिनेश नेगी, दुकानदार

दिनेश ने बताया कि तेज बारिश के बाद कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड होने लग गया. कई जगहों पर मलबा नीचे गिर रहा था और लोग बचने के लिए होटलों में घुस गए. लेकिन जैसे ही नदी में बाढ़ आई होटल टूट गया और बाढ़ ने पत्तों की तरह रामबाड़ा को साफ कर दिया.

पहाड़ों पर मूड की तरह बदलता है मौसम

रामबाड़ा से केदारनाथ करीब 8 किलोमीटर है. ये रास्ता खड़ी चढ़ाई की तरह है. नए रास्ते के जरिए हम भी केदारनाथ पहुंच गए, इस ऊंचाई पर मौसम मूड की तरह बदलता है. सुबह तेज धूप तो शाम को घने बादल और बढ़ती सर्दी.

जून 2013 को मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया था.
केदार घाटी में मौसम मूड की तरह बदलता है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

इससे पहले रास्ता रामबाड़ा की तरफ से ही ऊपर निकलता था लेकिन आपदा के दौरान ये पूरी तरह से बह गया. नए रास्ते की कम चौड़ाई एक बड़ी समस्या है. उसके ऊपर खच्चर, डोली और पिट्टू वालों की वजह से पैदल यात्रा कर रहे लोगों को काफी दिक्कत होती है.

चोराबारी झील: आपदा की गुनहगार

हजारों लोगों की मौत की दोषी चोराबारी झील आज खुद मर चुकी है. दरअसल, केदार घाटी में 13 जून से ही लगातार बारिश हो रही थी. नदी का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ था, जिससे यहां पहुंचे श्रद्धालुओं और लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. कई पुल भी टूट चुके थे.

केदारनाथ मंदिर से करीब चार किलोमीटर ऊपर चोराबारी झील है, जो भारी बारिश की वजह से लबालब भर चुकी थी. लगातार बढ़ते पानी का दबाव ये झील सह नहीं पाई और इसका एक हिस्सा टूट गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसके साथ बड़े-बड़े पत्थर भी नीचे आ गए और कुछ ही मिनटों में केदारनाथ मंदिर के आसपास तहस नहस हो गया.

इसके बाद केदार घाटी में बहने वाली मंदाकिनी नदी में पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया जिसने निचले इलाकों में तबाही मचा दी.

केदारनाथ आपदा को 6 साल बीच चुके हैं. मंदिर और उसके आसपास काफी बदलाव हुआ है. वक्त के मरहम ने इस आपदा के जख्म कुछ हद तक तो भरे हैं लेकिन आपदा पीड़ितों के लिए तबाही का मंजर और दुख भरी कहानियों को भुला पाना नामुमकिन है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ‘रूम-रूम बॉयज’ कई सबक सिखा देते हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×