ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानुषी छिल्लर का मुंबई में हुआ ग्रैंड वेलकम, आगे का क्या है प्लान?

मानुषी ने अपनी आगे की योजना का भी किया जिक्र

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिस वर्ल्ड 2017 का ताज अपने सिर सजा चुकीं मानुषी छिल्लर ने सोमवार को अपने परिवार वालों के साथ मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. जाने-माने मराठी अभिनेता और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश सी. बांदेकर ने बताया, "मानुषी यहां सुबह 5.15 बजे अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आईं थीं और उन्होंने मंदिर परिसर में कुछ समय भी बिताया."

मानुषी छिल्लर ने बताया, "'मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने से पहले भी मैं मंदिर गई थी. भगवान का शुक्रिया करना बेहद जरूरी है."

0
मुझे सिर्फ परिवार से ही नहीं बल्कि उन लोगों का भी समर्थन मिला है, जिनसे मैं कभी नहीं मिली. मुझे खुशी है कि मैं 17 साल बाद ताज वापस लाई हूं.
मानुषी छिल्लर, मिस वर्ल्ड 2017 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा की मेडिकल की छात्रा ने 17 साल बाद भारत को ये ताज दिलाया. उन्होंने हल्के नीले रंग का घाघरा-चोली-दुप्पटा पहना था. उन्होंने भगवा रंग की स्टॉल के साथ माथे पर बड़ा 'तिलक' लगाया था. उस दौरान उनके माता-पिता और भाई साथ थे.

मानुषी के परिवार में खुशी

मानुषी की इस कामयाबी से उनके माता-पिता बहुत खुश हैं. मानुषी की मां डॉ नीलम छिल्लर ने कहा, 'मुझे खुशी है कि उसे वो मिला है जो वो चाहती थी. उसने इसके लिए बहुत मेहनत की है. आगे भी उसे जो मदद चाहिए हम देंगे.'

मानुषी के पिता डॉ मित्रा बसु छिल्लर ने कहा, 'देश और मुझे गौरवान्वित करने के लिए शुक्रिया करता हूं. सिर्फ परिवार ही नहीं, समाज को भी बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए.'

मानुषी का आगे का क्या है प्लान?

मिस वर्ल्ड ने अपने आगे की योजना के बारे में भी बात की है. मानुषी अगले एक साल तक दुनिया घूमना चाहती हैं. उन्होंने बताया, 'मैं मिस वर्ल्ड की सभी जिम्मेदारियां पूरी करूंगी. अगले एक साल दुनिया के कई देशों में जाकर लोगों से मिलूंगी और मेहनत से काम करूंगी. फिर एक साल बाद देखते हैं क्या होता है.

ये भी पढ़ें- जब मानुषी छिल्लर ने किया दीपिका पादुकोण के गाने पर डांस...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×