ADVERTISEMENTREMOVE AD

Morbi Bridge Collapse: 30 सेकेंड के वीडियो में दिखा कैसे गिरा गुजरात में ब्रिज

Morbi Bridge Collapse: 100 लोगों की क्षमता वाले पुल पर करीब 500 लोग सवार थे

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के मोरबी (Morbi Bridge Collapse) में हुए पुल हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लोग नजर आ रहे हैं, जो अपनी मौत के कुछ सेकेंड पहले तक वहां बेफिक्र खड़े हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक साथ 100 से ज्यादा लोग मौत की आगोश में समा गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 सेकेंड में खत्म हो गई सैकड़ों जिंदगियां

जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग अपने मोबाइल पर वीडियो बनाते दिख रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग पुल पर मस्ती में घूमते हुए नजर आ रहे हैं और अचानक पुल हिलने लगता है और पलक झपकते ही लोग पानी में समा जाते हैं.

बता दें कि इस हादसे में मृतकों की संख्या 132 पहुंच गई है.गृहमंत्री ने बताया कि इस मामले में CM ने हाई पावर कमेटी का गठन किया है. आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और रेंज IGP के नेतृत्व में जांच शुरू हो गई है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं.

यह हादसा रविवार शाम उस वक्त हुआ जब माछू नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज पर करीब 500 लोग सवार थे, बताया जा रहा है कि इस पुल की क्षमता सिर्फ 100 लोगों की थी और यहां 500 के करीब लोग पहुंच गए थे. पुरान पुल इतना भर सह नहीं पाया और लोगों की जान चली गई.

ब्रिज के ठेकेदार और मैनेजर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×