दिल्ली के जाफराबाद में भड़की हिंसा के बाद क्विंट की टीम इलाके में पहुंचीं. हिंसा के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. इलाके के लोग दावा कर रहे हैं कि हिंसा भड़काने वाले लोग बाहरी हैं, यहां सब लोग एक दूसरे को जानते हैं. यहां के लोग कुछ नहीं कर रहे. बाहरी ताकतें हैं, जो हमें आपस में लड़वाना चाहती हैं.
क्विंट की टीम जब इलाके में पहुंचा तो वहां एक भी पुलिस वाला नजर नहीं आया. लोग परेशान है, लेकिन पुलिस का एक भी सिपाही वो नहीं दिखा. तनाव की सबसे बड़ी अफवाह है. लोग झूठी अफवाहों की वजह से और डरे हुए हैं.
हिंसा में अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं. हालात को देखते हुए दिल्ली में जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.
हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. इससे पहले केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की, जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉनेफ्रेंस कर कहा है कि उन्होंने DM और SDM को प्रभावित इलाकों में पीस मार्च निकालने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा:केजरीवाल बोले- पुलिस को नहीं मिले जरूरी एक्शन के आदेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)