ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले 5 साल में मुंबई ने खो दी है अपनी आवाज: मिलिंद देवड़ा

बुलेट ट्रेन के वादों से पहले सरकार तय करे प्राथमिकता:मिलिंद देवड़ा

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर : विशाल कुमार

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने क्विंट से खास बातचीत में कहा कि पिछले 5 साल में मुंबई ने अपनी आवाज खो दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को वादों से पहले लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखना चाहिए और प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए.

मुंबई जैसे शहर और भारत जैसे देश में हम बुलेट ट्रेन के बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन हमने बुनियादी जरूरत भी पूरे नहीं किए. हमारे पास फुट-ओवर ब्रिज हैं, जो ढह रहे हैं और लोग मर रहे हैं. हमारे यहां ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी होती है और हम बुलेट ट्रेन के बड़े-बड़े वादे करते हैं. ये मुंबई की आम जनता के लिए कैसे मददगार होगी? हमें अपनी प्राथमिकताएं तय करने की जरूरत है.
मिलिंद देवड़ा, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष

हाल ही में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए हैं देवड़ा

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में अंदरूनी कलह की खबरों के बीच, दो हफ्ते पहले मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए, दक्षिण मुंबई के 42 वर्षीय कांग्रेस प्रत्याशी के पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जिसके लिए वो पूरी तरह तैयार हैं.

मैंने संगठन में कुछ बदलाव भी नहीं किया है. अभी हम वॉर रूम फेज में हैं. 29 अप्रैल को चुनाव खत्म होने के बाद मेरे अनुसार संगठन में काम शुरू होगा. फिलहाल दक्षिण मुंबई से उत्तरी मुंबई तक जिन उम्मीदवारों को पार्टी ने चुना है वे सभी सक्षम हैं. उन्हें अपने चुनाव क्षेत्र का अनुभव है. उनका लोगों से अच्छा जुड़ाव है. उन्हें पता है कि सीट कैसे जीतनी है. उन्होंने पहले भी अपनी सीटों का प्रतिनिधित्व किया था और वे अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहे हैं. पार्टी जो कुछ भी कर सकती है,हम कर रहे हैं.
मिलिंद देवड़ा, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष

केंद्र सरकार के बुलेट ट्रेन के वादों का हवाला देते हुए देवड़ा ने कहा कि सरकार को अपनी प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए. हाल ही में सीएसटी स्टेशन के पास फुट-ओवरब्रिज गिरने की वजह से 6 लोगों की जान चली गई और करीब 30 लोग घायल हो गए थे. देवड़ा कहते हैं कि मुंबईकरों की जो बुनियादी दिक्कतें हैं, बीजेपी सरकार ने उसपर कभी ध्यान नहीं दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×