ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: कोई बोला ‘फूल’ गिरा,लोगों ने सुना ‘पुल’ गिरा और मच गई भगदड़

परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई थी.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की एक चश्मदीद ने हादसे की पूरी कहानी बयां की है. शिल्पा विश्वकर्मा उस दिन एलफिंस्टन स्टेशन पर ही थी.

शिल्पा ने रेलवे के जांच दल को बताया कि फुटओवर ब्रिज पर काफी भीड़ थी और इस दौरान एक फूलवाला सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गया. गिरते हुए वो चिल्लाने लगा- 'फूल गिर गया'. इस बात को लोगों ने सुना 'पुल गिर गया' और इसके बाद भगदड़ मच गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हादसे के बाद मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 3 सदस्यों का जांच दल बनाया गया था जिसने सोमवार से जांच शुरू कर दी है. शिल्पा के मुताबिक उन्होंने जांच दल को बताया कि

जब मैं यहां पहुंची तो बारिश तेज हो चुकी थी. नीचे वाले लोग ब्रिज को ब्लॉक कर चुके थे और हमें ऊपर जाने का मौका नहीं मिल रहा था. भीड़ रोजाना की तरह थी लेकिन नवरात्र की वजह से और दिक्कत हो रही थी. त्योहार होने की वजह से कुछ लोग फूल लेकर जा रहे थे, उसमें कुछ मछली वाले भी थे. 8-9 लोग थे. जो ऊपर चढ़ चुके थे उनमें से किसी ने मराठी में 2-3 बार कहा- मेरे फूल गिर गए. मैंने वो फूल गिरे हुए देखे भी और आवाज भी सुनी. कुछ सेकेंड्स बाद किसी ने कहा पुल गिर गया...पुल गिर गया... और भगदड़ मच गई. और बारिश की वजह से नीचे ब्लॉक था और नीचे जो लोग खड़े थे उन्हें नहीं पता था कि ऊपर क्या हो रहा था. मैं बीच में फंस चुकी थी. जान बचाने के लिए लोग भागने लगे, गिरने लगे. मैं भी बीच में फंस चुकी थी. मुझे भागने का मौका नहीं मिला. जैसे ही भागने लगी तो मैं भी गिर गई. मेरे ऊपर कुछ लोग गिर गए.

परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×