ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपब्लिक डे: वाराणसी में युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा हिंदुस्तान देशभक्ति के रंग में डूबा है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुस्लिम समुदाय की तरफ से एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. पूरी रैली में इकबाल का तराना सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा’ चारों ओर सुनाई दे रहा था.

वाराणसी के एक इलाके में 26 जनवरी की सुबह समुदाय के युवाओं ने बड़ी संख्या में तिरंगा रैली निकाली. रैली में युवा हाथों में तिरंगा थामे और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था. तबसे अब तक, ये दिन ‘गणतंत्र दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. देश इस बार 70 वां रिपब्लिक डे मना रहा है. हर बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई बाहरी मेहमान राजपथ पर चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होता है. इस बार दक्षिण अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा प्रोग्राम के चीफ गेस्ट थे.

राजपथ पर समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होती है. इस दौरान भारत अपने सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करता है, साथ ही कई तरह की झांकियां भी निकाली जाती हैं.

ये भी पढ़ें- तस्वीरों मेंः राजपथ पर गणतंत्र दिवस का जश्न

ये भी पढ़ें- मुसलमानों से देशभक्ति का सबूत चाहिए तो राजस्थान के इस गांव आइए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×