ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में बाढ़ से तबाही, 30 जिलों में 48 लाख लोग प्रभावित, 66 की मौत

कई नदियों में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा पानी, बारपेटा बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

असम में बाढ़ से अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने बताया है कि असम में बाढ़ से 30 जिलों में कम से कम 48 लाख लोग प्रभावित हैं. बाढ़ से कई इलाकों में घर बह गए हैं. ये आंकड़े 15 जुलाई तक हैं.

ASDMA अधिकारियों ने कहा कि बीते चार हफ्तों में बिश्वनाथ, तिनसुकिया, लखीमपुर, बनगाइगांव, कामरूप, गोलाघाट, शिवसागर, मोरीगांव, धुबरु, नगांव, नलबारी, बारपेटा, धेमाजी, उदलगुड़ी, गोलपारा और डिब्रूगढ़ जिलों में बाढ़ की वजह से 66 लोगों की मौत हो गई है.

राज्य के 12 जिलों में ब्रह्मपुत्र समेत आठ नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

एएसडीएमए के अधिकारियों ने रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि इन जिलों की 128,495 हेक्टेयर कृषिभूमि भी इसकी चपेट में है. वहीं, करीब 10 लाख पालतू जानवर भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क और पोबितोरा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का 95 फीसदी हिस्सा पानी में डूब गया है. अकेले काजीरंगा नेशनल पार्क में, 50 जानवरों के मरने की खबर है.

  • 01/04
    हाजो, असम(फोटो: PTI)
  • 02/04
    कामरूप, असम(फोटो: PTI)
  • 03/04
    बारपेटा, असम(फोटो: PTI)
  • 04/04
    कामरूप, असम(फोटो: PTI)

सबसे ज्यादा प्रभावित जिले

असम के सबसे ज्यादा प्रभावित जिले धेमाजी, उदलगुरी, दरंग, बिश्वनाथ, सोनितपुर, बक्सा, लखीमपुर, चिरांग, बारपेटा, बोंगईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सल्मारा, गोलपारा, कामरूप, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, माजुली, माजुली और मझौली हैं। कार्बी आंगलोंग, कार्बी आंगलोंग, खुमताई, सपताग्राम और तिनसुकिया हैं.

इनमें से, सबसे ज्यादा तबाही बारपेटा जिले में हुई है, जहां 5 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं. इस जिले में तीन पुल भी ढह गए हैं.

रेस्कयू ऑपरेशन जारी

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें असम में लगातार राहत बचाव का काम कर रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×