ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित होने के कारण पहलवान को बोलने नहीं दिया? वीडियो असल में बांग्लादेश का है

वीडियो में बांग्लादेश के पहलवान जाहिस हसन शुवो हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक मंच पर पुरस्कार लेने के बाद उसे लात मारते पहलवान का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहलवान पहले पुरस्कार लेता है, फिर मंच पर खड़ा एक शख्स उसे साइड में जाने को कहता है, तो पहलवान मंच से उतरकर पुरस्कार को लात मार देता है.

दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पहलवान को दलित होने की वजह से मंच पर साइड में खड़ा किया जा रहा था. और इसी जातिवाद का विरोध करते हुए उसने पुरस्कार को लात मारी.

वीडियो में बांग्लादेश के पहलवान जाहिस हसन शुवो हैं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर सच क्या है ? : भारत में जातिवाद से जोड़कर शेयर हो रहा वीडियो असल में बांग्लादेश का है. इसमें दिख रहे पहलवान का नाम जाहिद हसन शुवो है. जाहिद चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर आने के चलते नाराज थे, ये वीडियो उसी घटना का है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल के इनविड एक्सटेंशन के जरिए रिवर्स सर्च करने से हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन Fit Tanvir नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि ये वीडियो ''Mr. Bangladesh 2022'' प्रतियोगिता का है, और इसमें दिख रहे पहलवान जाहिद हसन शुवो विजेता न चुने जाने की वजह से नाराज थे.

0

गूगल पर 'जाहिद हसन शुवो' कीवर्ड सर्च करने पर हमें आज तक पर वायरल वीडियो के विजुअल के साथ छपी एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि

''बांग्लादेश की नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जाहिद हसन शुवो नाम के पहलवान को दूसरा पुरस्कार मिला. और पुरस्कार में उन्हें सिल्वर मेडल के साथ गिफ्ट में जूसर मिला, जिसे देखने के बाद वो और नाराज हो गए. पहलवान ने मंच पर ही कुछ कहना चाहा, लेकिन उन्हें कहने से रोक दिया गया. इसके बाद जाहिद ने मंच से उतरकर पुरस्कार पर लात मार दी''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पोर्ट्सकीड़ा, बिजनेस स्टैंडर्ड समेत कई रिपोर्ट्स में चैंपियनशिप में नाराज हुए पहलवान जाहिद हसन का जिक्र है. स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, जाहिद हसन पर इस घटना के बाद आगे की सभी प्रतियोगिताओं के लिए आजीवन बैन लगा दिया गया है.

वीडियो में बांग्लादेश के पहलवान जाहिस हसन शुवो हैं

आज तक में इन्हीं विजुअल्स के साथ छपी है रिपोर्ट

फोटो : स्क्रीनशॉट/आज तक 

जाहिद हसन शुवो ने प्रतियोगिता में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेट पर उपलब्ध बांग्लादेशी पहलवान जाहिद हसन शुवो की फोटो को वायरल वीडियो में दिख रहे पहलवान के चेहरे से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही हैं.

वीडियो में बांग्लादेश के पहलवान जाहिस हसन शुवो हैं

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स जाहिद हसन शुवो हैं

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : मतलब साफ है, इनाम को लात मारते दिख रहे पहलवान के वीडियो को लेकर किया जा रहा भारत के जातिवाद वाला दावा सच नहीं है. वीडियो बांग्लादेश का है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×