ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हम जिंदा हैं’-थाईलैंड की गुफा में 9 दिन से फंसे बच्चों का चमत्कार

थाइलैंड में एक गुफा में फंसे 12वीं क्लास के 12 छात्र

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हम 13 लोग जिंदा हैं’ थाईलैंड की नेवी सील के गोताखोरों मानो इसी जवाब के लिए तरस रहे थे. गुफा में घनघोर अंधेरे में पानी और कीचड़ के बीच 9 दिन गुजारने वाली बच्चों की फुटबॉल टीम ने वाकई चमत्कार कर दिखाया.

नौ दिन बिना खाना खाए सिर्फ उम्मीद के सहारे ये लोग घने अंधेरे में इंतजार करते रहे लेकिन हौसला नहीं खोया. सिर्फ 11 साल से 16 साल की उम्र के 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनका 25 साल के कोच समेत सभी 13 लोगों की सलामती की फिक्र पूरी दुनिया को थी. थाईलैंड के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और सिंगापुर के गोताखोरों की टीम समेत 1000 लोग इनको गुफा से निकालने की कोशिश में जुटे थे.

जब थाईलैंड नेवी की सील के ऑफिशियल फेसबुक पेज में इन बच्चों को खोज निकालने का पहला वीडियो डाला गया तो कुछ घंटों के अंदर इसे 1.6 करोड़ बार देखा गया.

बच्चों के इस ग्रुप को हालांकि अभी गुफा से बाहर आने में कुछ वक्त लगेगा पर अब वो सुरक्षित हैं. इस सच्ची घटना में एक्शन है, रोमांच है, हौसला है और उम्मीद भरपूर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 दिन पहले गुफा में गुम गए

बच्चों की टीम और उसके कोच घूमने के लिए गुफा के अंदर गए, लेकिन जबरदस्त बारिश की वजह से उनके वापसी के रास्ते बंद हो गए. इसके बाद लगातार बारिश की वजह से गोताखोरों को राहत कार्य बार बार रोकना पड़ रहा था.

उत्तरी थाइलैंड की थाम लौंग गुफा में पानी भर गया है, जिससे इन लोगों को बाहर निकालने में दिक्कत हो रही है.

ब्रिटिश गोताखोरों का दल इन बच्चों के पास सबसे पहले पहुंचा. इन बच्चों ने बताया कि वो जीवित हैं पर जोरों की भूख लगी है क्योंकि 9 दिन से खाना नहीं खाया है. गोताखोरों की बाकी टीम भी उनके पास पहुंची और उन्हें खाना दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वाइल्ड बोर ' फुटबॉल टीम के सभी लोग गुफा के अंदर सुरक्षित बच गए हैं, लेकिन गोताखोरों को लगता है कि उनको गुफा से बाहर लाने में काफी वक्त लग सकता है.

बच्चों की परिवार वालों से बात कराने के लिए एक स्पेशल टेलीफोन लाइन लगाई गई है. इनके माता-पिता और टीचर के मुताबिक ज्यादातर को तैरना नहीं आता, इसलिए पानी कम होने का इंतजार करना होगा जिसमें महीनों लग सकते हैं.

गुफा के मुहाने से ये बच्चे करीब 4 किलोमीटर अंदर हैं. चारों तरफ अभी भी पानी भरा है और बीच बीच में बारिश होने से पानी घटने के आसार नहीं दिख रहे हैं.

बच्चे बाहर कैसे आएंगे?

गोताखोर और थाईलैंड नेवी बच्चों और कोच को गुफा से बाहर लाने की तरकीब पर माथापच्ची कर रही है. इनमें ज्यादातर को तैरना नहीं आता इसलिए अभी लाना बहुत खतरनाक है. कीचड़ होने की वजह से काम और मुश्किल हो गया है.

थाम लौंग गुफाएं उत्तरी थाईलैंड में हैं जहां अक्टूबर तक बारिश का मौसम रहता है. गुफाएं इतने बड़े क्षेत्र में फैलीं हैं कि बीच का कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

ये भी पढ़ें- FIFA 2018: नेमार के दम पर ब्राजील की जीत, मेक्सिको का सपना चकनाचूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×