फीफा विश्व कप 2018 में खेले गए पांचवें प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 5 बार की चैंपियन ब्राजील ने जीत दर्ज की. ब्राजील ने मेक्सिको को 2-0 से हराया. ब्राजील के लिए उनके सबसे बड़े खिलाड़ी नेमार और रोबर्टो फर्मीनो ने गोल किए. इसी के साथ मेक्सिको का इस विश्व कप में सफर खत्म हो गया है.
हैरान करने वाली बात ये कि मेक्सिको की टीम लगातार सातवीं बार विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारी है. अब ब्राजील को अंतिम-8 में बेल्जियम और जापान के बीच होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता से भिड़ना होगा.
नेमार ने अपने दम पर जिताया
ब्राजील के लिए इस मैच के हीरो नेमार रहे. उन्होंने दोनों गोल में अहम भूमिका निभाई. 51वें मिनट में तो उन्होंने खुद ही गोल किया तो वहीं 88वें मिनट में दूसरे गोल के लिए उन्होंने रोबर्टो फर्मीनोे को शानदार पास दिया और गेंद को गोलपोस्ट में डलवाने में मदद की.
इससे पहले उम्मीद के मुताबिक दोनों टीमों में अच्छी टक्कर देखने को मिली. पहले हाफ में कभी ब्राजील हावी होती तो कभी मेक्सिको. शुरुआत ब्राजील ने की जब पांचवें मिनट में नेमार ने बॉक्स के कोने से किक लगाई जिसे मेक्सिको के गोलकीपर गुइलेर्मो ओखोआ ने रोक लिया. अगले कुछ मिनट में मेक्सिको ने ब्राजील को परेशान रखा. 11वें मिनट में जेवियर हर्नाडेज ने मेक्सिको के लिए मौका बनाया जिसे ब्राजील के डिफेंडर मिरांडा और थियागो सिल्वा ने खराब किया. पहले हाफ में काफी संघर्ष के बाद भी कोई गोल नहीं हुआ.
दूसरे हाफ के छठे और मैच के 51वें मिनट में विलियन बोर्जस डी सिल्वा से बॉक्स के बाएं कोने से मिले पास को नेट में डाल ब्राजील को 1-0 से आगे कर दिया. यह नेमार का इस विश्व कप में दूसरा गोल रहा. 60वें मिनट में ब्राजील ने स्कोर 2-0 कर लिया होता, लेकिन पाउलिंहो गोल के सामने से सीधा शॉट गोलकीपर के हाथ में खेल गए. दो मिनट में मेक्सिको ने भी मौका बनाया. लोजानो को मौका मिला था जिसे वो बॉक्स के बाहर से ऊपर मार बैठे. 68वें मिनट में विलियन और नेमार की जोड़ी ने एक और शानदार मूव बनाया. विलियन मैदान के बीच से भगते हुए बॉक्स के बाएं कोने के पास आकर गेंद नेमार को दी जो अपने शॉट को निशाने पर नहीं रख पाए और गेंद करीब से बाहर चली गई.
मेक्सिको लगभग हार मान चुकी थी. इसी बीच ब्राजील के कोच टिटे ने बदलाव किया और फिलिप कोटिंहो के स्थान पर रॉर्बटो फर्मिनो को उतारा. फर्मिनो ने 88वें मिनट में नेमार के साथ मिलकर ब्राजील के लिए दूसरा गोल किया. यहां से मेक्सिको वापसी करने लायक नहीं रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)