ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive : RSS हिंदुओं का प्रतिनिधि नहीं,मैं बेहतर हिंदू-दिग्विजय

दिग्विजय सिंह बोले- RSS ने क्या हिंदुओं का ठेका ले रखा है?

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 साल तक मध्य प्रदेश के सीएम रह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से क्विंट ने की खास बातचीत. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, माना जा रहा है कि इस बार का ये चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने खास बातचीत में बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

गोशालाएं तो हमेशा से पंचायतों में रही हैं, नगरपालिकाओं में रही हैं इन लोगों (बीजेपी) ने बंद कर दी थी. हम फिर से शुरू कर रहे हैं. क्या RSS ने हिंदुओं का ठेका लिया है, मैं तो अच्छा हिंदू हूं. लेकिन मैं RSS को हिंदुओं का प्रतिनिधि नहीं मानता
दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने घोषणापत्र देरी से जारी किया है टिकट बांटने में देरी हुई है, क्या इसका नुकसान पार्टी को होगा?

हमारा घोषणापत्र बीजेपी से पहले आया है. अभी तक बीजेपी का घोषणापत्र आया कि नहीं, मुझे पता नहीं, हमारा टिकट सेलेक्शन भी उनसे पहले हुआ है, किसी भी प्रकार की देरी नहीं है.

RSS के शाखा का मुद्दा उठा है, इस पर आपका क्या कहना है?

आप लोग गलत बात कर रहे हैं, हम लोगों ने कोई नई बात नहीं की है. आज किसी भी केंद्र सरकार के अधिकारी, कर्मचारी को संघ की शाखा में जाने की इजाजत नहीं है. केंद्र सरकार के किसी भी परिसर में संघ की शाखा लगाने की इजाजत नहीं है. ये आदेश पूरे देश में है. बीजेपी के मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा रहे हैं, कैलाश जोशी रहे हैं, सुंदरलाल पटवा रहे हैं, उमा भारती रही हैं, बाबूलाल गौड़ भी रहे हैं और शिवराज सिंह भी रहे हैं, आखिरी 2-3 साल में उन्होंने इस प्रकार का आदेश दिया है. आप लोग हमारी 99 परसेंट वादों पर चर्चा नहीं कर रहे हैं, ऐसी बातों पर चर्चा कर रहे हैं जिसका कोई मतलब नहीं है.

एक तरफ आप गोशाला बनवाने की बात करते हैं, दूसरी तरफ RSS शाखा पर हमला करते हैं? कहीं न कहीं ये विरोधाभासी है?

कतई विरोधाभास नहीं है. गोशालाएं तो हमेशा से पंचायतों में रही हैं नगरपालिकाओं में रही हैं.इन लोगों (बीजेपी) ने बंद कर दी थी. हम फिर से शुरू कर रहे हैं. क्या RSS ने हिंदुओं का ठेका लिया है.मैं तो अच्छा हिंदू हूं. लेकिन मैं RSS को हिंदुओं का प्रतिनिधि नहीं मानता

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर,2018 को वोटिंग है. बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×