ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव बोले- यूपी में एनकाउंटर का ‘गुजरात मॉडल’ दिख रहा है

अखिलेश ने पूछा- बीजेपी चंदन के परिवार की मदद क्यों नहीं कर रही?

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को अहीर समाज के सामूहिक विवाह के मौके पर सूरत पहुंचे. उन्होंने यूपी में एनकाउंटर के बढ़ रहे मामलों और कासगंज में हुए चंदन हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी.

यूपी एनकाउंटर की तुलना गुजरात एनकाउंटर से की

जिस तरह की कानून-व्यवस्था यूपी में है, उसमें जब चाहो, जिसको चाहो, मार सकते हो. कोई सुनने या पूछने वाला नहीं है . नोएडा में जिस तरह जितेंद्र यादव को गोली मारी गई है, वो उसकी जान लेने के लिए गोली मारी गई थी. सिर्फ ये दिखाने के लिए कि उसकी जान लेने से पुलिस अधिकारी का प्रमोशन हो जाएगा. गुर्जर समाज के युवक को भी इसी तरह गोली मारी गई थी. 
अखिलेश यादव, पूर्व सीएम, यूपी

अखिलेश यादव ने कहा, ''कोई जिला नहीं है, जहां ऐसी घटनाएं न हो रही हों. सरकार कहती है कि एनकाउंटर से कानून-व्यवस्था बनती है, लेकिन मैं यह कहता हूं कि मुख्यमंत्री की इन बातों से यूपी की कानून-व्यवस्था और खराब हो जाती है. शायद ये गुजरात मॉडल है- लोगों का एनकाउंटर करो, लोगो को डराओ. जहां तक विकास की बात है, अगर सरकार का उस पर ध्यान होता, तो ये सब घटनाएं नहीं होती.

बीजेपी चंदन के परिवार की मदद क्यों नहीं कर रही?

चंदन गुप्ता की हत्या को लेकर अखिलेश ने कहा कि

बीजेपी ने हमेशा आरोप लगाया कि जब मुस्लिम की हत्या होती है अखिलेश सरकार उन्हें मदद करती है. मैं कहता हूं कि राज्य और केंद्र सरकार मिल कर चंदन के परिवार को 50-50 लाख मिला कर एक करोड़ की मदद नहीं कर रहे?
अखिलेश यादव, पूर्व सीएम, यूपी

खुद को गरीब कहकर अखिलेश ने यह भी कहा कि बीजेपी चंदा देती है, तो वो भी चंदा देंगे. साथ ही कहा कि जहां तक उस परिवार की मदद का सवाल है, वह चंदन के परिवार से मिलेंगे और सही समय पर मिलेंगे .

राहुल के प्रधानमंत्री बनने को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा, ''कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, उसको मौका मिलेगा. प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इसके लिए अभी बहुत समय बाकी है. कांग्रेस को सबको लेकर चलना होगा. पांचवें बजट ने साबित कर दिया कि अब बीजेपी की सरकार नहीं आएगी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार सपा सरकार को श्रेय नहीं देती

अखिलेश ने कहा कि यूपी में हुए काम देश के अन्य राज्यों के लिए उदाहरण हैं. सपा सरकार मेट्रो, लैपटॉप जैसी कई सुविधा वाली योजना लाई. उन्‍होंने कहा कि मौजूदा सरकार छोटे मन की सरकार है, जो उसे श्रेय नहीं देती.

अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा, ''इन्वेस्टर मीट में हमारी सरकार की बनाई सड़क की फोटो लगाई गई, लेकिन हमें धन्यवाद नहीं दे रहे हैं. योगी सरकार ने कुछ नहीं किया, अगर किया होता तो जमीन पर दिखाई देता.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×