ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बंद: पंजाब-हरियाणा के किसानों की सबसे बड़ी मांग क्या है?

हरियाणा और पंजाब में बीते तीन दिनों से जबरदस्त किसान प्रदर्शन हो रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब और हरियाणा के किसानों ने 25 सितंबर को भारत-बंद में जोर-शोर से हिस्सा लिया. यह भारत बंद मानसून सत्र में पास किए गए कृषि विधेयकों के विरोध में बुलाया गया था.

किसानों और विपक्षी पार्टियों द्वारा इन विेधेयकों को लेकर जो मुख्य चिंता जताई जा रही है, वह मुख्यत: MSP को लेकर है. विरोधियों का कहना है कि नए प्रावधानों से MSP व्यवस्था को कमजोर किया जाएगा और गरीब किसानों की कीमत पर बड़े उद्योगपतियों को लाभ दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
द क्विंट ने बंद के दिन पंजाब और हरियाणा के किसानों से बात की, ताकि विधेयकों को लेकर उनकी चिंताएं समझी जा सकें और किसान इन विधेयकों में क्या बदलाव करना चाहते हैं, इस चीज को समझा जा सके.

पिछले दो दिनों से इन विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. यह प्रदर्शन हरियाणा और पंजाब में सबसे ज्यादा रहा है. संसद में इन्हें पास करने के दौरान भी विपक्ष ने खूब विरोध किया था.

यहां तक बीजेपी का समर्थन करने वाली पार्टियों में से एक अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने विधेयकों के विरोध में मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. अब अकाली दल NDA में अपने बने रहने पर भी विचार कर रहा है. सुखबीर बादल साफ कर चुके हैं कि विधेयकों को वापस लिए बिना केंद्र सरकार से कोई बात नहीं की जाएगी.

पढ़ें ये भी: UNGA में पाकिस्तान ने कश्मीर पर फैलाया झूठ और युद्दोन्माद: भारत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×