मैथ्स के सवाल देखते ही अगर आपको भी अपने स्कूल के नंबर याद आ जाते हैं, या हांथ अपने आप ही जेब में रखे मोबाइल की तरफ बढ़ने लगता है ताकि कैलकुलेटर खोल सकें, तो आप इनसे मिलिए...ये हैं नीलकंठ भानु प्रकाश, दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर.
क्विंट ने इंटरनेशनल मैथ्स डे (Maths Day) के मौके पर नीलकंठ भानु प्रकाश के साथ एक खास इंटरव्यू किया, भानु दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर के तौर पर जाने जाते हैं और इस इंटरव्यू में वे मैथ्स के बड़े-बड़े सवालों के जवाब चुटकियों में दे रहे हैं वो भी बिना किली कैलकुलेटर की मदद के.
भानु अब तक कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं. चाहे 17 साल की उम्र में शकुंतला देवी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना हो, या 4 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना. उनके नाम 50 से ज्यादा लिमका रिकॉर्ड भी हैं. 2020 में उन्होंने इंटनेशनल मैथ ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कंप्यूटर की उपाधी पाई.
क्विंट के साथ खास बातचीत में भानु ने बताया कि मैथ्स के प्रति उनका रुझान तब बढ़ा जब से 6 साल की उम्र में एक एक्सीडेंट का शिकार हुए और डॉक्टरों ने बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी.
बेड रेस्ट के दौरान उनकी मां उन्हें काफी सारे पजल सॉल्व करने के लिए देती थीं, यहीं से मैथ्स में उनकी दिलचस्पी बढ़ने लगी. इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिताओं में कई इनाम जीते और धीरे-धीरे इसमें ही अपनी पहचान बनाते गए.
वे कहते हैं कि स्कूल के समय में बाकी बच्चों से वे काफी तेज थे. कई बार तो मैथ्स के बड़े-बड़े सवालों के सीधे जवाब लिख देने पर टीचर मानते ही नहीं थे कि मैंने इसे सॉल्व भी किया है, तो उनको समझाना पड़ता था कि मैंने सही में सवालों को हल किया है. इसके अलावा आज भी उन्हें ऐसे लोग मिलते है जो कहीं भी मैथ्स के सवाल पूछने लगते हैं. इसके अलावा
आप ये पूरा इंटरव्यू ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)