ADVERTISEMENTREMOVE AD

योग दिवस: लद्दाख में बर्फ के बीच ITBP के जवानों ने किए योगासन

इस वीडियो में देखें सफेद बर्फ पर जवानों के योगासन

छोटा
मध्यम
बड़ा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश में योगासन से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान ITBP के जवानों ने बर्फ के बीच लद्दाख में और उत्तराखंड में योगासन किया.

लेह की थिक्सी मोनास्ट्री में जवानों ने बौद्ध साधकों और छोटे बच्चों के साथ योगासन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 2014 से किया जा रहा है. यह इस दिवस का छठवां संस्करण था.

आज भारत में भी प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 6 बजकर 40 मिनट से अपना उद्बोधन देश के नाम दिया. इसमें उन्होंने कोरोना के दौर में योग की अहमियत पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ''आज दुनिया योग की जरूरत को महसूस कर रही है, बल्कि कोरोना वायरस के चलते ऐसा ज्यादा हो रहा है. अगर हमारी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है, तो यह हमें बीमारी से लड़ने में मदद करती है. बहुत सारे ऐसे योग हैं, जिनसे हमारा मेटाबॉलिज्म तेज होता है और प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है.''

प्रधानमंत्री के अलावा प्रकाश जावड़ेकर, प्रह्लाद पटैल, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की योग करते हुए तस्वीरें सामने आईं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ही घर में योगासन किया.

पढ़ें ये भी: International Yoga Day | योग से लोगों में भाईचारा बढ़ता है:PM मोदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×