हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोकारो: मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से सटा ताजिया, करंट लगने से 4 की मौत

Bokaro Muharram accident: इस हादसे में 10 लोग झुलस गए, इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिले के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र में मुहर्रम (Muharram) जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. शानिवार सुबह जुलूस के दौरान एक ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग झुलस गए, इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सभी घायलों को बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बोकारो के बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ हादसा 

हादसा शनिवार की सुबह का बताया जा रहा है. बेरमो अनुमंडल के पेटरवार में इमामबाड़ा के दरगाह मोहल्ले से ताजिया निकाल कर लोग कर्बला ले जा रहा थे. इसी दौरान रास्ते में ताजिया 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिसके बाद जुलूस के साउंड सिस्टम के लिए रखी बैटरी में ब्लास्ट हो गया.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान खेतको गांव के आसिफ रजा, एनामुल, गुलाम हसन और साजिद अंसारी के रूप में हुई है. झुलसे लोगों में सलाउद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहम्मद, फिरदौस अंसारी, मेहताब अंसारी, आरिफ अंसारी, शहबाज अंसारी, मुजीबुल अंसारी, साकिब अंसारी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बिजली विभाग को नहीं दी गई थी जानकारी'

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए हादसे पर बिजली विभाग के जीएम (धनबाद) हरेंद्र कुमार सिंह ने दुख जताया है. हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिना सूचना के यह जुलूस निकाला गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. कहा कि विभाग और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी. अगर जुलूस निकालने की जानकारी बिजली विभाग को दी गयी होती तो यह घटना नहीं घटती.

उन्होंने आगे कहा कि धनबाद जिला प्रशासन को भी जुलूस निकालने से पहले जुलूस की जानकारी बिजली विभाग को देने को कहा गया है. ताकि बिजली काट दी जाए ओर कोई अप्रिय घटना ना हो.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख

प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×