ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive।टिकट बंटवारे को लेकर विवाद नहीं, कांग्रेस जीतेगी: कमलनाथ

क्विंट से खास बातचीत में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कहा कि ऐसे सर्वे पर देश की जनता विश्वास नहीं करती.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में में 28 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है. नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले तमाम सर्वे बीजेपी की जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं. ऐसे में क्विंट से खास बातचीत में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कहा कि ऐसे सर्वे पर देश की जनता विश्वास नहीं करती. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी से त्रस्त है और कांग्रेस की सरकार चाहती है.

0
ऐसा राजनीति में कमी नहीं हुआ कि जहां हर वर्ग परेशान है. कलाकारी की राजनीति, घोषणाओं की राजनीति, जुमलेबजी की राजनीति अब बहुत हुई. इस बार मध्यप्रदेश की जनता फैसला करेगी.
कमलनाथ, अध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस

छिंदवाड़ा मॉडल पूरे देश में लाएंगे: कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में जैसा विकास हुआ वो दिखता है. ऐसा पूरे राज्य में हो सकता है. बस नीयत की जरूरत है. सीटों के बंटवारे पर मतभेद के सवाल पर कमलनाथ कहते हैं कि ये बंटवारा आंतरिक सर्वे के आधार पर किया गया है, हर पहलू को देखकर फैसला किया गया है. उनका मानना है कि कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज नहीं है.

अरुण यादव मजबूत हैं, शिवराज सिंह को टक्कर देंगे: कमलनाथ

सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने अरुण यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में कमलनाथ का कहना है कि अरुण यादव काफी मजबूत उम्मीदवार हैं जो शिवराज सिंह चौहान को कड़ी टक्कर देंगे. हालांकि, सीएम कौन बनेगा इस सवाल से कमलनाथ बचते नजर आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×