ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कमला मिल्‍स कंपाउंड हादसे का इंतजार कर रहा था?

कंपाउंड में आवंटित FSI से 10% ज्यादा का इस्तेमाल

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपाउंड में आवंटित FSI से 10% ज्यादा का इस्तेमाल

कमला मिल कम्पाउंड में जिस तरह नियमों को उल्लंघन हुआ, वो हैरान करने वाला है. बीएमसी के नियमों कागजों में रह गए और जमीन पर सिर्फ इमारतें ही इमारतें रह गईं.

मुंबई बीजेपी महानगर के अध्यक्ष आशीष शेलार ने बताया कि कमला मिल कंपाउंड में आवंटित एफएसआई से 10 फीसदी ज्यादा का इस्तेमाल किया गया.

नियमों और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन मुंबई के कमला मिल कंपाउंड हादसे का कारण बना. इस कंपाउंड में अधिकतर जगहों पर गैर गैरकानूनी ढंग से कंस्ट्रक्शन किया गया है और अग्निशमन नियमों को ताक पर पर रखा गया.

कमला मिल्स में कई बड़े न्यूज चैनलों के दफ्तर

इस जगह पर कई न्यूज चैनल जैसे Mirror Now, Times Now, ET Now और एंटरटेनमेंट चैनल ZOOM का दफ्तर भी है. इन सभी चैनलों की ट्रांसमिशन डिश को नुकसान पहुंचा है. Times Now के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

हादसे के लिए लापरवाही जिम्मेदारः मुंबई BJP चीफ

कमला मिल कंपाउंड हादसे के पीछे लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार का कहना है कि कमला मिल कंपाउंड में आवंटित किए गए फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) से दस फीसदी ज्यादा जगह इस्तेमाल की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×