ADVERTISEMENTREMOVE AD

Live In | बदलती सोच या संस्कृति पर खतरा, लिव इन रिलेशनशिप कितना सही कितना गलत?

Live in relationship: क्या अपराध की घटनाओं के लिए लिव इन को जिम्मेदार बताना ठीक है?

छोटा
मध्यम
बड़ा

कुछ समय पहले हमने मुंबई की मीरा रोड केस देखा, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने लिव इन पार्टनर (Live in Relationship) की हत्या करके उसके टुकड़े किए और अंगों को कूकर में डाला. इसके पहले श्रद्धा वालकर केस में भी हम देख चुके हैं कि कैसे एक लिव पार्टनर की हत्या की गई. गाजियाबाद में भी लिव इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर हो चुकी है. इन घटनाओं के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया कि लिव इन रिलेशनशिप सेफ नहीं है.

इसमें फिर आगे चलकर और भी बातें जुड़ने लगीं कि ये संस्कृति के खिलाफ है और इस तरह से रहना ही नहीं चाहिए.

तो हमने तय किया क्यों न इसपर चर्चा की जाए. क्विंट के 5 पत्रकारों ने इस हफ्ते अपने राउंड टेबल शो 'चकल्लस' में लिव इन कितना सही है और कितना गलत? इसके नफा नुकसान क्या हैं और क्या अपराध की घटनाओं के लिए लिव इन को जिम्मेदार बताना ठीक है?

पूरी चर्चा आप वीडियो में देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×