हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश का किसान झूठ बोल रहा है या फिर सरकार?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित तमाम जिलों में खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं.

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पर्याप्त खाद होने के दावे के बीच राजधानी भोपाल (Bhopal) में खाद लेने के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइने लग रही है. वहीं किसान एक दूसरे से धक्का मुक्की कर रहे हैं लेकिन फिर भी खाद मुहैया नहीं हो पा रही है. खाद लेने की लाइन में लगने वालों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. सब खाद के लिए परेशान हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं इस मामले में सरकार के दावे के उलट ज़िला खाद अधिकारी का कहना है कि हमें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से यह परेशानी आ रही है. जबकि सरकार के नुमाइंदे लगातार दावा कर रहे हैं कि मध्य पदेश (Madhya Pradesh) में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन सरकार के दावों के उलट जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही है.

3 दिन से सुबह 6:00 बजे आकर लाइन पर लग जाता हूं, लेकिन खाद नहीं मिल रही है
कल्याणपुर गांव के किसान पर्वत सिंह

दरअसल, रबी की फसल के लिए किसानों को  खाद की जरूरत है, लेकिन अभी भी अपनी जरूरत के मुताबिक किसान खाद नहीं ले पा रहे हैं. प्रदेश के दूरदराज के जिलों की बात छोड़िए राजधानी भोपाल (Bhopal) का भी यही हाल है. किसान खाद के लिए सुबह 4 बजे से ही खाद लेने लाइन में लग रहे हैं और इसके बावजूद भी उन्हें मुहैया नहीं हो पा रही है. भोपाल के बैरसिया मंडी स्थित सरकारी खाद बिक्री केंद्र के बाहर रोजाना किसानों की लंबी-लंबी लाइने लगती है. किसान रोज सुबह यहां पर पहुंचते हैं और शाम होने तक इंतजार करते रहते हैं और जब खाद नहीं मिलती है तो फिर अगले दिन आना पड़ता है.

सुबह 4 बजे आकर लाइन में लग गई थी. कल भी लाइन में लगी थी. इसके अलावा एक दिन और लाइन में लगी थी लेकिन खिड़की से हटा दिया गया था. खाद नहीं मिल पा रही है
मन्ख्याई गांव निवासी एक महिला

किसानों का आरोप है कि, वो कई दिन से परेशान हो रहे हैं मगर उनको खाद नहीं मिल पा रही है. खाद तो छोड़िए उन्हें यहां पर धूप से बचने के लिए साया और प्यास लगने पर पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं की गई है.

वहीं, सरकार के दावों के उलट जिला खाद्य अधिकारी खाद की समस्या पर कह रहे हैं कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा है.आपूर्ति का मात्र 5 परसेंट खाद मिल पा रहा है जिसकी वजह से यह परेशानी आ रही है.

सुबह 5:00 बजे आया था जब से लाइन में लगा हूं. चार-पांच दिन से परेशान हो रहा हूं लेकिन खाद नहीं मिल रही.खाद बिक्री केंद्र में बोला जाता है कि मिल जाएगी लाइन में लग जाओ. हम लाइन में लग जाते हैं लेकिन खाद नहीं मिलती
गरेठिया वाज्याप्त के किसान दीवान सिंह राजपूत
एक हफ्ते से परेशान हूं. रोजाना आता हूं इस उम्र में धक्के खाने की ताकत नहीं है खाद नहीं मिल रही है. यहां से ब्लैक होकर दुकानों पर चला जाता है ,जहां से 400 में एक बोरी मिलती है. हम गरीब लोगों की इतनी महंगी खाद कैसे खरीद सकते हैं
भोपाल में खाद के लिए लाइन में लगा एक और किसान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इधर, ज़िला खाद प्रभारी ओपी तिवारी बताते हैं कि, 'टेंट पानी की व्यवस्था के लिए सर्कुलर जारी हो गया है. एक-दो दिन में यहां पर टेंट और कुर्सी सब लग जाएगा और पानी की व्यवस्था भी हो जाएगी. यहां पर जितना भी खाद आ रहा है वह नियम से बढ़ रहा है. कृषि विभाग के सानिध्य में बांट रहे हैं. कोई परेशानी नहीं है. हम भोपाल में भी खास बांट रहे हैं. भोपाल में भी लोग बड़े आराम से खाद लेकर जा रहे हैं. यहा परेशानी इसलिए है क्योंकि यहां का क्षेत्रफल ज्यादा है, उसके हिसाब से हमें खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलता है. हमें पात्र पांच परसेंट खाद मिल रहा है और उसमें भी सिर्फ एक गाड़ी मिलती है. आज भी एक गाड़ी आई है. तीन दिन से मिन्नत करने के बाद 100 मैट्रिक टन का हमने ऑर्डर दिया है. एडवांस पेमेंट के बाद भी अभी तक हमे खाद नहीं मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×