ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: ग्वालियर पूर्व से सिंधिया के करीबी का कटा टिकट, मुन्नालाल के समर्थकों का हंगामा

Madhya Pradesh Election: बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट दिया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश चुनाव (Madhya Pradesh Election) को लेकर शनिवार, 21 अक्टूबर को बीजेपी ने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की. ग्वालियर पूर्व Gwalior East) सीट से इस बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के करीबी और समर्थक मुन्नालाल गोयल को टिकट नहीं दिया गया है. जिसका गोयल के समर्थक विरोध कर रहे हैं. नाराज समर्थक सड़क पर उतरे और जमकर हंगामा किया. इस दौरान समर्थकों ने सिंधिया की गाड़ी का रास्ता भी रोक दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुन्नालाल गोयल का टिकट कटा, माया सिंह को मिला

गोयल का टिकट कटने से नाराज समर्थक रविवार, 22 अक्टूबर को ग्वालियर महल के बाहर जमा हुए और सिंधिया की गाड़ी के सामने लेटकर अपना विरोध जताया. इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और गोयल को ग्वालियर पूर्व सीट से टिकट देने की मांग की. जिसके बाद सिंधिया ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने का खूब प्रयास किया और कहा कि वह गोयल और उनके साथ हैं.

दरअसल, बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट दिया है. माया सिंह रिश्ते में सिंधिया की मामी लगती है.

इस सीट से बीजेपी नेता मुन्नालाल गोयल भी दावेदारी कर रहे थे, जो सिंधिया के समर्थक और करीबी माने जाते हैं. गोयल यहां से पहले भी विधायक रह चुके हैं. लेकिन जैसे ही पांचवीं सूची का ऐलान हुआ तो मुन्नालाल गोयल का नाम लिस्ट में शामिल नहीं था.

बैरिकेड तोड़कर महल तक पहुंचे समर्थक

इससे पहले शनिवार को बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद नाराज समर्थकों ने देर रात मुरार के बारादरी चौराहे पर चक्का जाम करते हुए हंगामा किया. इसके बाद रविवार सुबह को गोयल के समर्थकों ने सिंधिया के महल की कूच किया.

गार्ड ने समर्थकों को रोकने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की कर समर्थक बैरिकेड तोड़कर महल के मुख्य द्वार तक पहुंच गए. यहीं उन्होंने डेढ़ से 2 घंटे तक जमकर हंगामा किया और मुन्नालाल गोयल के समर्थन में नारेबाजी की.

0

नाराज कार्यकर्ताओं को सिंधिया ने दिया आश्वासन

इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया जब महल से बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उनकी गाड़ी के आगे सड़क पर लेट गए. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं.

नाराज कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समझाने का प्रयास किया, उन्होंने कहा,

"कई बार हमारे मत के आधार पर निर्णय नहीं लिया जाता है और कई बार लिया भी जाता है. लेकिन हर बार यह संभव नहीं होता है. पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि दिग्गजों को टिकट नहीं मिल पाया है. मैं खुद मुन्नालाल गोयल का टिकट तीन बार करवा चुका हूं ये सबको पता है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूं और मुन्ना के साथ खड़ा हूं."

पूर्व विधायक गोयल के एक समर्थक ने कहा कि सिंधिया ने उन्हें आश्वासन दिया है और वो उनकी बात पार्टी के सामने रखेंगे. इसके साथ ही समर्थकों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो आगे की रणनीति तक करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×