बिहार के राजभवन में नीतीश कुमार (Nitish Kumar Oath) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. एक दिन पहले ही उन्होंने NDA का साथ छोड़ने का ऐलान किया था. बिहार में शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई. साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.
आरसीपी सिंह द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आनन फानन में नीतीश कुमार ने सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई और महज दो दिनों के अंदर नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया.
इसके बाद नीतीश कुमार ने आखिरकार मंगलवार शाम करीब 4 बजे सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और बाहर आकर बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया. नीतीश कुमार से जब गठबंधन टूटने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि, कई कारण हैं हमारे लोग आपको बता देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)