ADVERTISEMENTREMOVE AD

QExpress:  आ गई नई वाली Swift, आंकड़ों में कैसे फंस गए पीएम मोदी?

आज की सभी बड़ी खबरें जानिए, सिर्फ एक क्लिक पर

छोटा
मध्यम
बड़ा

आंकड़ों के फेर में उलझे पीएम मोदी, कर गए ‘गलती से मिस्टेक’

आंकड़ों में बिंदी या दश्मलव की बड़ी अहमियत होती है बिंदी इधर से उधर हुई या गायब हुई तो समझिए मामला गड़बड़ाया. पीएम मोदी ने लोकसभा में भाषण में बैंकिंग सिस्टम में बढ़ते एनपीए के लिए कांग्रेस की यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. मोदी ने कहा, आपने (यूपीए) बताया कि एनपीए 36 परसेंट है. साल 2014 में जब हमने देखा, कागजात खंगाले गए...तो आपने जो देश को बताया था वो गलत आंकड़ा था, 82 परसेंट एनपीए था.’ पूरी खबर पढ़ें

मोदी के रामायण वाले बयान पर रिजिजू ने शेयर किया शूर्पणखा का VIDEO

राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर राजनीतिक हंगामा हुआ पड़ा है. पीएम मोदी ने रेणुका चौधरी की हंसी को लेकर जो कमेंट किया था, उससे कांग्रेस पार्टी बहुत गुस्सा है.

इस पूरे विवाद में अब घी में आग डालने का काम केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कर दिया है. दरअसल बुधवार शाम रिजिजू ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर रामायण का एक सीन डाला जिसमें शूर्पनखा जोर-जोर से हंस रही थी और लक्ष्मण ने गुस्से में आकर उसकी नाक काट दी. इस वीडियो में जो कैप्शन लिखा है उसने रेणुका चौधरी को और ज्यादा आग बबूला कर दिया है. दरअसल वीडियो के ऊपर लिखा है कि पीएम मोदी ने आज रामायण सीरीयल के दिनों की याद दिला दी. पढ़ें पूरी खबर...

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई Swift, जानिए कीमत और माइलेज

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक Swift का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कार की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी थी. नई Swift को 11,000 रुपये देकर बुक कराया जा सकता है. कंपनी ने इसके लुक में काफी बदलाव किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रवादी नगाड़ों के बीच अमीर ‘भारत छोड़ो’ की राह पर क्यों हैं?

पिछले तीन साल में भारत के 17 हजार अमीर (डॉलर मिलियनेयर, जिनके पास कम से कम 6.5 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्त‍ि है) देश छोड़ गए हैं. साउथ अफ्रीका की एक मार्केट रिसर्च एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ हर साल ये रिपोर्ट निकलती है. उसकी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में 7,000, 2016 में 6,000 और 2015 में 4,000 सुपर रिच लोगों ने भारत छोड़ा और उन्होंने अपना निवास (Domicile) किसी दूसरे देश में बना लिया.

माइग्रेशन कोई नई चीज नहीं है. जबसे इंसान है, तब से माइग्रेशन है. पूंजी और इंसान सतत प्रवाहमान हैं. लेकिन किसी भी ट्रेंड को देश, काल और परिस्थिति के संदर्भ में आंका जाना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अगली तारीख 14 मार्च

अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक बार फिर टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से दो हफ्तों में दस्तावेज तैयार करने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 मार्च तय की है.

इससे पहले 5 दिसंबर में को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट 8 फरवरी की तारीख तय की थी. इस दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने साफ कर दिया था कि अब इस मामले में सुनवाई और नहीं टाली जाएगी. लेकिन दस्तावेजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर सुनवाई फिर टालनी पड़ी है. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा है कि 7 मार्च तक सभी दस्तावेज तैयार कर लिए जाएं. पढ़ें पूरी खबर...

बर्गर, पिज्जा, मैगी जैसे जंक फूड के विज्ञापन कार्टून चैनल पर बैन

बर्गर, पिज्जा, चिप्स जैसे जंक फूड का विज्ञापन अब कॉर्टून चैनलों पर नहीं दिखेंगे.सरकार ने बच्चों की सेहत का हवाला देते हुए कोला ड्रिंक्स और सेहत के लिए नुकसानदेह पैकेज्ड फूड आइटम के विज्ञापनों को कॉर्टून चैनलों में बैन का ऐलान किया है.

सरकार के मुताबिक जंक फूड बच्चों के सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं और कार्टून चैनलों पर इन्हें दिखाए जाने से बच्चों का झुकाव जंक फूड की तरफ होता है. पढ़ें पूरी खबर...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×