NDA की सहयोगी TDP ‘बजट’ से नाराज, छोड़ सकती है BJP का साथ
आम बजट में आंध्र प्रदेश की उपेक्षा से एनडीए की सहयोगी तेलगू देशम पार्टी बेहद नाराज है. नाराजगी का आलम ये है कि पार्टी के एक सांसद ने बीजेपी के खिलाफ वॉर छेड़ने का ऐलान कर दिया है. उधर, पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को पार्टी की मीटिंग बुलाई है.
स्वरा भास्कर के ओपन लेटर का दीपिका ने दिया करारा जवाब
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर स्वरा भास्कर के ओपन लेटर पर बॉलीवुड और सोशल मीडिया में तीखी बहसबाजी का दौर जारी है. पहले एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति फिर शाहिद कपूर और फिर संजय लीला भंसाली ने स्वरा के इस ओपन लेटर का जवाब दिया. और अब दीपिका पादुकोण भी इस बहस में शामिल हो गयी हैं. दीपिका ने अपने अंदाज में स्वरा को जवाब दिया है.
शेयर बाजार को नहीं सुहाया जेटली का बजट,जानिये भारी गिरावट की वजह
बजट में लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और राजकोषीय घाटे का लक्ष्य बढ़ाने के ऐलान पर शेयर बाजार ने काफी निगेटिव रियेक्शन दिया है. बजट में इस ऐलान के बाद शुक्रवार को जब शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले और कारोबार खत्म होने तक यह नोटबंदी से लेकर अब तक की सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स 800 प्वाइंट गिरा जबकि निफ्टी 10,800 से नीचे चला गया.. इसके अलावा एशियाई बाजारों में बांड यील्ड के बढ़ोतरी ने भी बाजार को गिरा दिया.
‘राम मंदिर वहीं बनेगा’ यूपी के डीजी ने शपथ ले डाली
उत्तर प्रदेश पुलिस के डायरेक्टर जनरल रैंक के अफसर ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की शपथ लेने का वीडियो वायरल होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. उत्तर प्रदेश के डीजी (होमगार्ड) सूर्य कुमार शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कई लोगों के साथ जल्द ही राम मंदिर बनाने की शपथ ले रहे हैं.
बजट पर बोले चिदंबरम, ‘सरकार की नई हेल्थकेयर स्कीम एक और जुमला है’
मोदी सरकार के आखिरी बजट को लेकर विपक्ष की तमाम प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. इस बीच यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने सरकार की नई हेल्थकेयर स्कीम पर बयान दिया है. चिदंबरम ने बजट में सरकार की ओर से पेश की गई नई हेल्थकेयर स्कीम को ‘जुमला’ करार दिया है.
U-19 वर्ल्ड कप: फाइनल भिड़ंत कल, खिताबी चौका लगा पाएगी टीम इंडिया?
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है. बस चंद घंटों की ही बात है, और फिर पता लग जाएगा कि इस बार चैंपियन का ताज किसके सिर पर सजेगा. सीनियर क्रिकेट में विश्व क्रिकेट के दो धुरंधर भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)