भारत में हम रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार और देश के लिए अपने विजन को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के सामने रखा. इस दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को तीन चुनौतियों से आगाह किया. जलवायु परिवर्तन आतंकवाद और ग्लोबलाइजेशन.
शिवसेना की बीजेपी से दोस्ती टूटी, 2019 में अकेले चुनाव लड़ेगी
शिवसेना ने बीजेपी से दोस्ती तोड़ने का एलान किया है. पार्टी ने 2019 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है. शिवसेना का ये रुख बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. केंद्र के साथ महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना एनडीए सरकार में शामिल है.
आलू किसानों के दर्द को कब तक अनदेखा करेगी योगी सरकार
आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है, वो आलू जो गरीब और अमीर दोनों की ही थाली में कभी फ्रेंच फ्राइज तो कभी चोखे और भर्ते के शक्ल में दिख जाता है. वही आलू आज उत्तर प्रदेश की सड़कों पर, नालों में, मैदानों में फेंका जा रहा है. क्यों किसानों को अपने खून पसीने से सींचे हुए आलू को इस तरह फेंकना पड़ रहा है? यही जानने के लिए क्विंट पहुंचा देश मे सबसे ज्यादा आलू पैदा करने वाली जगहों करने वाले जगहों में से एक-आगरा.
‘पद्मावत’ पर MP और राजस्थान को SC की फटकार, सारी याचिकाएं खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई है. दोनों राज्य सरकारों ने फिल्म पद्मावत पर बैन लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर से बैन हटा दिया था. जिसके बाद दोनों राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी.
हदिया केस पर पर सुप्रीम कोर्ट: NIA की जांच से शादी पर असर नहीं
केरल के हदिया लव जिहाद केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एनआईए लव जिहाद केस में अपनी जांच जारी रख सकती है. लेकिन एनआईए पुरुष और स्त्री की वैवाहिक स्थिति की जांच नहीं कर सकती है.
प्रभास के साथ फिल्म करेंगी बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट?
'बिग बॉस 11' में लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाली अर्शी खान क्या अब फिल्मों में नजर आएंगी? अगर उनकी बात मानें तो वो 'बाहूबली' स्टार प्रभास के साथ अगली फिल्म में नजर आएंगी. अर्शी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही सलमान खान, बिग बॉस और कलर्स चैनल को धन्यवाद दिया है. फिलहाल, प्रभास के साथ फिल्म करने पर कोई आधिकारिक सूचना किसी से नहीं मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)