Sale में शॉपिंग करने पहुंचे विराट-अनुष्का, ट्विटर पर उड़ा मजाक
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साउथ अफ्रीका में एक साथ शॉपिंग करते नजर आए. पहले इटली में शादी और उसके बाद मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन के बाद साउथ अफ्रीका पहुंचे इस कपल को जैसे ही मौका मिला वो शॉपिंग के लिए निकल पड़े, लेकिन ट्विटर यूजर्स को उनकी ये शॉपिंग कुछ खास पसंद नहीं आई और लोग उनका मजाक बनाने लगे....पढ़ें पूरी खबर
शेयर जो 2018 में करा सकते हैं अच्छी कमाई, ब्रोकरेज हाउस की पसंद
नए साल में ज्यादातर लोगों का एक प्रण ये भी होता है कि इस साल ज्यादा कमाई करनी है. जाहिर है इसके लिए पैसे का सही निवेश जरूरी है. राजनीतिक एक्शन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. 8 राज्यों में चुनाव होने हैं और ये चुनाव 2019 के आम चुनावों की नींव रखेंगे. जाहिर है ऐसे में शेयर बाजार में उठा-पटक जरूर दिखेगी. इसलिए आइए बताते हैं बड़े ब्रोकरेज हाउस ने इस साल के लिए कौन से पसंदीदा शेयर चुने हैं. शेयर बाजार ने 2017 में लोगों को बहुत पैसा कमाकर दिया. सेंसेक्स और निफ्टी ने ही करीब 30 परसेंट रिटर्न दिया. छोटे और मझौले शेयरों में तो ये 80 से 100 परसेंट तक रहा है. लेकिन बीती ताहि बिसार दे अब आगे की सुध लेनी है क्योंकि 2017 तो निकल गया. इसलिए बात करते हैं 2018 की... पढ़ें पूरी खबर
सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर से अब बन गए हैं मास्टर शेफ!
जब पूरी दुनिया अपने-अपने तरीके से नए साल के स्वागत का जश्न मना रही थी, तो सचिन तेंदुलकर दोस्तों को अपने हाथ से बनस चिकन खिला रहे थे. सचिन ने नए साल की शाम को कुछ अलग करने की सोची और अपने दोस्तों के लिए कुकिंग में हाथ आजमाया. सचिन ने उनके लिए ग्रिल्ड चिकन बनाया और इस कोशिश की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. मंगलवार को सचिन ने अपने ट्विटर पर वीडियो जारी किया, जिसमें वह एक तंदूर पर चिकन पका रहे हैं. वीडियो में सचिन चिकन पकाते वक्त धुएं से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में सचिन ने बताया कि जिस तरह से खुशबू आ रही है, ऐसा लग रहा है कि चिकन बढ़िया पका है.
सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नए साल की शाम दोस्तों के साथ बिताई. उम्मीद है कि वह अभी तक अपनी उंगलियां चाट रहे होंगे...पढ़ें पूरी खबर
पाक ने बनाया मूर्ख! ट्रंप प्रशासन ने रोकी 25 करोड़ डॉलर की मदद
पाकिस्तान के सबसे बड़े मददगार अमेरिका ने उसे जोरदार झटका दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सैन्य सहायता राशि फिलहाल रोक दी है. व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसी सहायता इस बात पर निर्भर करेगी कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर आतंकवाद का किस तरह जवाब देता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर अमेरिका को झूठ और धोखे के सिवाए कुछ ना देने और पिछले 15 वर्षों में 33 अरब डॉलर की सहायता देने के बदले में आतंकवादियों को पनाहगाह देने का आरोप लगाया. इसके बाद ही अमेरिका ने इस बात की पुष्टि की...पढ़ें पूरी खबर
कोरेगांव विवाद की लपटें मुंबई पहुंचीं, राहुल गांधी ने BJP को लपेटा
200 साल पहले हुए भीमा-कोरेगांव युद्ध के जश्न पर पुणे में हुई हिंसा की लपटें मुंबई तक पहुंच गई हैं. मुंबई के कई इलाकों से तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि RSS/BJP की फासिस्ट विचारधारा ये चाहती है कि दलित, भारतीय समाज में हमेशा निचले स्तर पर ही रहें. उन्होंने ऊना केस, रोहित वेमुला केस का भी जिक्र किया है... पढ़ें पूरी खबर
तीन तलाक बिल नहीं हुआ राज्यसभा में पेश, सरकार विपक्ष से करेगी बात
तीन तलाक को आपराधिक और दंडनीय बनाने का प्रावधान करने वाले विधेयक को राज्यसभा में पेश करने के दौरान सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ सकते हैं. विपक्ष इस विधेयक की विस्तृत समीक्षा के लिए इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल खबर आ रही है कि मंगलवार को तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश नहीं होगा. विधेयक पर आगे का रुख तय करने के लिए विपक्षी दल मंगलवार सुबह मिलने वाले हैं. इस विधेयक को 28 दिसंबर को लोकसभा पारित कर चुकी है जहां सरकार बहुमत में है...पढ़ें पूरी खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)