ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rahul Gandhi के साथ फोटो में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारा लगाने वाली अमूल्या नहीं

फोटो में लड़की को 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या बताया जा रहा है. जबकि उसका नाम मिवा जॉली है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में राहुल गांधी के साथ एक महिला दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये वही अमूल्या लियोना है जिसने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की उपस्थिति में उनके स्टेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे.

बता दें कि ये मामला 2020 का है और इस मामले को लेकर बेंगलुरु की छात्रा अमूल्या को तब गिरफ्तार भी किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 21 सितंबर को केरल के एर्नाकुलम में थे. इसी दौरान ये फोटो वायरल हो रही है.

हालांकि, फोटो के साथ शेयर हो रहा दावा सही नहीं है. फोटो में अमूल्या नहीं, बल्कि मिवा जॉली दिख रही हैं. मिवा एर्नाकुलम जिले में केरला स्टुडेंट्स यूनियन (KSU) की जनरल सेक्रेटरी हैं.

दावा

इस फोटो को बीजेपी के स्टेट स्पोक्सपर्सन बृजेश राय ने शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''ओवैसी के मंच से ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने वाली लड़की को, राहुल गाँधी अपनी तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा मे गले लगाते हुए दिखे. " ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा हैं "

ये दावा फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह कई यूजर्स ने किया. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने पोस्ट से फोटो को क्रॉप किया और उस पर रिवर्स इमेज सर्च किया. रिजल्ट में हमें @miva_andreleo नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर 21 सितंबर 2022 को अपलोड की गई यही फोटो मिली.

प्रोफाइल में जाकर देखने पर हमने पाया कि ये मिवा जॉली का अकाउंट है, जो एर्नाकुलम जिले में KSU की जनरल सेक्रेटरी हैं.

मिवा ने 23 सितंबर को एक वीडियो भी अपलोड किया था. जिसमें वो राहुल गांधी से गले मिलते और उनके साथ चलते दिख रही हैं.

मिवा जॉली की दोस्त मैरी अलीना कोंडोडी ने भी क्विंट को बताया कि फोटो में राहुल गांधी के साथ मिवा जॉली दिख रही हैं.

उन्होंने बताया कि वो कोच्चि के अलूवा की रहने वाली हैं. उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया और कहा कि फोटो में उनकी दोस्त मिवा हैं न कि बेंगलुरु की रहने वाली अमूल्या.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिवा जॉली ने 24 सितंबर 2022 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है. उन्होंने अपनी पहचान बताते हुए कहा:

मैं एर्नाकुलम में KSU की डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी हूं. मैं एर्नाकुलम में 21 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी और मुझे राहुल गांधी से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचाने का मौका मिला.

उन्होंने आगे ये भी बताया कि राहुल गांधी ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर यही फोटो अपलोड की थी. इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि उनका और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या का हेयरकट एक जैसा है. इसलिए उनकी गलत पहचान की जा रही है.

हमने मिवा जॉली और अमूल्या दोनों की तस्वीरों की तुलना भी की. नीचे साफ देखा जा सकता है कि दोनों अलग-अलग लोग हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है राहुल गांधी के साथ फोटो में दिख रही महिला 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना नहीं, बल्कि कोच्चि की मिवा जॉली हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×