ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस का दावा: 25% कम हुआ क्राइम | रियलिटी चेक

राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह के अंदर बेखौफ होकर बदमाशों ने आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह के अंदर बेखौफ होकर बदमाशों ने आपराधिक वारदात को अंजाम दिया. कहीं बीच सड़क पर खड़ी गाड़ी के ऊपर चढ़कर बदमाश हत्या कर रहे हैं, तो कहीं पैदल चल रही महिला की चेन छीनी जा रही है. ये घटनाएं ऐसी हैं, जिनकी सीसीटीवी फुटेज देखकर खौफ पैदा हो जाये.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

आंकड़ों में भले ही सड़क पर होने वाली आपराधिक वारदात कम हुई हों, लेकिन बीते एक सप्ताह में बदमाशों ने बीच सड़क वारदात कर पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. ऐसी वारदातें दिल्लीवालों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं.

द्वारका में कार पर चढ़कर बिल्डर की हत्या

द्वारका इलाके में एक बिल्डर की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारा गाड़ी के बोनट पर चढ़कर गोलियां चलाता है और फिर बड़ी ही आसानी से वहां से फरार हो जाता है.

चाकू मारकर युवक की ले ली जान

सागरपुर इलाके में एक युवक से तीन बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की. इस युवक ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे ही जामिया नगर में कुछ लोग एक युवक को घसीटते-पीटते नजर आए. इसके अलावा चेन स्नैचिंग जैसी वारदात भी सामने आई, जिन्हें खुलेआम सड़क पर अंजाम दिया गया. ये घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुईं.

वहीं पुलिस इन सबके बावजूद कड़ी सुरक्षा होने का दावा करती है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि पिछले दो साल में सड़क पर होने वाले क्राइम में कमी आई है, सड़क पर होने वाले क्राइम में 25% से ज्यादा की गिरावट आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×