ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान चुनाव में मौत से मुकाबला करने वाले मजदूरों की सुनवाई नहीं

बीमारी के साथ-साथ सरकारी लापरवाही से जूझ रहे सिलिकोसिस मरीजों का दर्द कौन सुनेगा?

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई

कैमरापर्सन: ऐश्वर्या एस अय्यर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में 22,000 खदान मजदूरों का सिलिकोसिस से पीड़ित होना संकेत देता है कि सरकार किस तरह से इनकी अनदेखी कर रही है. गरीबी से जूझते इन लोगों की हालत खराब से खराब होती गई लेकिन फिर भी राज्य की सरकार के लिए ये मुद्दा नहीं है. सरकार से मुआवजे की मांग करने की जगह अब ये पीड़ित मजदूर इंतजार कर रहे हैं कि कोई उनकी अर्जी सुन ले. उनकी जिंदगी के सवाल को भी चुनावी मुद्दा माना जाए.

सिलिकोसिस सांस की खतरनाक बीमारी है जिससे मार्बल, ग्रेनाइट और सैंडस्टोन का काम करने वाले, खदानों पर काम करने वाले यहां के कई मजदूर पीड़ित हैं. मजदूरों की हर पल की सांस के साथ शरीर के अंदर जाती सिलिका डस्ट ने उन्हें इस खतरनाक बीमारी का शिकार बना दिया है.

ये काम इन मजदूरों को 2 वक्त की रोटी जुटाने में मदद तो कर रहा है लेकिन जान और स्वास्थ्य की कीमत पर. सांस लेने में होती तकलीफ बढ़ते-बढ़ते 4-5 सालों में जानलेवा हो जाती है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, इन मजदूरों को राज्य सरकार से 1 लाख रुपये की राहत राशि मिलनी चाहिए. सिलिकोसिस पीड़ित की मौत के बाद परिवार को 3 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर मिलते हैं.

सिलिकोसिस के मरीज, भीलवाड़ा के राम सिंह कहते हैं-

2.5 लाख रुपये कर्ज लिया. करीब 1.5 लाख रुपये मैं शरीर में लगा चुका हूं. मैं ये कर्ज नहीं चुका पाऊंगा. इस हालत में कैसे चुकाऊं- 2.5 लाख रुपये कर्ज. लोग 2-4 दिन पहले ही फोन कर बोल देते हैं “घर को बेचकर हमारा पैसा दे” ऐसा बोलते हैं..मैं क्या करूं. 
राम सिंह, सिलिकोसिस मरीज

सर्टिफेकेट मिलने के एक साल के इंतजार के बाद मुआवजा पाने वाले एक और दूसरे मरीज राम सिंह अब अपनी बीमारी की वजह से हताश हो चुके हैं.

बस अकेला, सुनसान में बैठे रहो. किसी के साथ घूमना-फिरना,खाना-पीना परिवार-समाज में नहीं कर सकते. इस बीमारी से बेहतर मरना ही है. 
राम सिंह, सिलिकोसिस मरीज

क्विंट ने मजदूर किसान शक्ति संगठन से जुड़े एक्टिविस्ट निखिल डे से बात की, जिन्होंने सिलिकोसिस रोगियों के लिए राहत की जगह मुआवजे की जरूरत को लेकर बात की.

सिलिकोसिस मेरे लिए एक असमंजस का विषय है. चुनावों को मद्दे नजर रखते हुए चुनाव में इसे मुद्दे के रूप में उठाने के बजाय पीड़ितों को उनकी हाल पर छोड़ दिया जाता है. असल में उन खनन कंपनियों से मुआवजा मिलना चाहिए जो बहुत कमाई कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता क्योंकि इन लोगों के नाम कागजी तौर पर दर्ज नहीं होते. देश में खनन का बड़ा हिस्सा अवैध है इसलिए वे मजदूर कागज पर मौजूद नहीं हैं.  
निखिल डे
0

राजस्थान में होने वाले चुनावों पर बात करने पर राम सिंह कहते हैं- “जो भी जीते, जिसकी भी राजनीति बने, वो पैसों वाली की क्या सहायता करते हैं..मेरे जैसे गरीबों की मदद करें. राजस्थान में भीलवाड़ा जिला में पत्थर, खदान के अलावा और कोई काम नहीं है. भीलवाड़ा जिले में सभी पत्थर का ही काम करते हैं. यहां सबको यही बीमारी है इसलिए सरकार को खासतौर पर ध्यान देकर सहायता दिलवानी चाहिए. जो भी सरकार में आए, उन्हें मदद करनी चाहिए. भगवान उनकी और भी सुनेंगे.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×