ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के स्वागत में पूरा अहमदाबाद सड़क किनारे खड़ा नहीं होगा

कारोबार कुशल अहमदाबाद ट्रंप के आवभगत में अपना काम धंधा नहीं बंद करेगा.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विशाल भारद्वाज

आप देख रहे हैं ट्रंप ट्रैकर और इस खास सीरीज में हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों, एनालिसिस से लेकर पेचीदा डिप्लोमेटिक मुद्दों को ट्रैक कर रहे हैं. तो डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर हैं. क्विंट हिंदी पर हर शाम को मिलेगा डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का हर अपडेट ट्रंप ट्रैकर में.

गरीबी छिपाने वाली दीवार तो आपने देख ली होगी. ये भी सुन लिया होगा कि हम 70 साल में गरीबी तो हटा न सके, इसलिए महामहिम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शान में कोई गुस्ताखी न हो जाए इसलिए मोटेरा के पास से ''गंदे'' गरीबों को ही हटाने का फरमान आया है. ये भी जान गए होंगे कि ट्रंप के पुण्य से कुछ दिन के लिए ही सही, यमुना के दिन बहुरेंगे तो अब नया क्या है?

नया ये है कि कारोबार कुशल अहमदाबाद ट्रंप के आवभगत में अपना काम धंधा नहीं बंद करेगा. ट्रंप ने बताया था कि मोदी जी ने कहा है कि रोड शो के दौरान मेरा स्वागत 6-7 मिलियन यानी 60-70 लाख लोग करेंगे. ये सुन सोशल मीडिया पर लोगों के सिर चकराने लगे. लोग पूछने लगे...भाई साहब जब अहमदाबाद की आबादी ही 60-70 लाख है तो क्या पूरा का पूरा सड़क किनारे आ खड़ा होगा और आपके हुक्म पर आ भी जाएगा तो खड़ा कहां होगा?

अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने 19 फरवरी को कहा कि ट्रंप रोडशो में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

अब दूसरा अपडेट-

ट्रंप और उनकी पत्नी मिलानिया ताजमहल देखने आगरा पहुंचेंगे. इससे यूपी के अफसरों की मुसीबत हो गई और यमुना की लॉटरी निकल गई. खबर आई कि गंगा से 500 क्यूसेक पानी लाकर यमुना को दिया जाएगा लेकिन मुसीबत खत्म नहीं हुई, अफसरों ने कहा कि इससे बदबू थोड़े न जाएगी. तो अब यमुना में और साफ पानी डालने की जरूरत है.

ये भी जानिए

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी ने 24 MH-60 रोमियो मल्टी-रोल हेलिकॉप्टर खरीदने की इजाजत दे दी है. सरकार भारतीय नेवी के लिए करीब 2.5 बिलियन डॉलर की डील में ये हेलिकॉप्टर अमेरिका से खरीदेगी.

19 फरवरी की सुबह खबर आई कि ट्रंप ने  कहा है कि व्यापार के मामले में भारत “कोई बहुत अच्छा” बर्ताव नहीं कर रहा है. ये भी कहा कि भारत दौरे पर कोई बड़ी नहीं होगी और शाम होते-होते हमने ये हेलीकॉप्टर वाली डील उन्हें दे दी.

अभी-अभी दिल्ली के चुनाव हुए हैं. चुनाव प्रचार के वक्त बीजेपी ने खूब माहौल बनाया कि केजरीवाल के स्कूल ठीक नहीं, अब मिलानिया को देखिए उन्होंने ट्रंप से कहा- हमें केजरीवाल वाला हैप्पीनेस स्कूल भी देखना है...अब क्या है, उसी  बीजेपी की सरकार को इंतजाम करना पड़ रहा है. प्रोग्राम ये है कि जब मिलानिया दिल्ली आएंगी तो अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास देखेंगी वो भी पूरा एक घंटा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×