ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो: रिसेप्शन में ऐसे नजर आए विराट-अनुष्का 

विराट-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी की लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरें देखें.

छोटा
मध्यम
बड़ा

रिसेप्शन लाइव वीडियो-

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक है. दोनों की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में रखी गई है. विराट-अनुष्का बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे. उनके भी इस फंक्शन में आने की उम्मीद है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. सीक्रेट वेडिंग और हनीमून से लौटने के बाद कपल ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखी.

फंक्शन शुरू होने से पहले नए कपल ने मीडिया के सामने आकर फोटो खिंचवाए.

देखिए तस्वीरें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब 4 सालों के अफेयर के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. शादी से पहले तक दोनों ने किसी को खबर तक नहीं लगने दी, लेकिन 11 दिसंबर को शादी के बाद खुद विराट और अनुष्का ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी सारी दुनिया को दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबर है कि 21 दिसंबर को दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन के बाद 26 दिसंबर को मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी होगी. जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े सितारे शिरकत करेंगे.

मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी शामिल हो सकते हैं. बॉलीवुड से आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अामिर खान और सलमान खान का नाम है.

बता दें कि इस शादी से जुड़ी हर चीज सोशल मीडिया पर गाॅसिप का हाॅट टाॅपिक बनी हुई है. दोनों के रिसेप्शन कार्ड की फोटो भी वायरल हो गई.

कार्ड पूरी तरह ‘इको फ्रेंडली’ तरीके से डिजाइन किया गया है. महेश भट्ट ने सोशल मीडिया इस कार्ड को शेयर किया था और उन्हें शादी की शुभकानाएं दी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 27 दिसंबर को विराट और अनुष्का पूरी टीम के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हो जाएंगे. साउथ अफ्रीका में विराट के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद अनुष्का जनवरी के पहले हफ्ते भारत लौट आएंगी. जिसके बाद अनुष्का अपनी आनेवाली फिल्मों की शूटिंग पूरी करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×