ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षामंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने संभाला ऑफिस

महिला आयोग की सदस्य से बीजेपी की प्रवक्ता और कॉमर्स मिनिस्ट्री तक निर्मला सीतारमण ने हर जिम्मेदारी संभाली है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भारत की दूसरी महिला रक्षामंत्री का पदभार संभाल लिया है. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने इतना महत्वपूर्ण मंत्रालय देने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

उन्होंने ये भी कहा, ''फौज की मुस्तैदी मेरी प्राथमिकता है. फौजियों के परिवार और उनकी देखभाल भी मेरे एजेंडे में है. ये महत्वपूर्ण है कि सैनिक इस बात को लेकर आश्वस्त हो कि उसके हितों का ध्यान रखा जा रहा है.''

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दो बार रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार संभाला था. इंदिरा ने 1 से 21 दिसंबर 1975 और 14 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1982 तक रक्षा मंत्रालय का प्रभार संभाला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×