24 अप्रैल, 2023 को जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (Jodhpur Development Authority) ने जोधपुर के चोखा गांव में सरकारी जमीन पर बने पाकिस्तानी शरणार्थियों (Pakistani Refugees) के 70 घरों पर बुलडोजर चला दिया. ये सभी शरणार्थी सरकारी जमीन पर बने इन मकानों में 7 से 8 साल से रह रहे थे.
बता दें कि 400 बीघा का सरकारी प्लॉट अवैध रूप से इन पाकिस्तानी शरणार्थियों को बेच दिए गए थे, जिसमें से ज्यादातर हिंदू थे. वहीं पाकिस्तानी शरणार्थियों ने JDA की टीम, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस द्वारा की गई तोड़फोड़ का विरोध किया. हालांकि ये सभी शरणार्थी खरीदी गई इस जमीन के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं दे सके.
इस बस्ती में रहने वाले ज्यादातर शरणार्थी देश में करीब सात-आठ साल से लॉन्ग-टर्म वीजा पर रह रहे थे. वहीं आश्रय की खोज में इन सभी पाकिस्तानी शरणार्थियों को ठगों ने उन्हें सरकारी जमीन का झांसा देकर अवैध रूप से जमीन बेच दी.
बता दें कि जेडीए ने शरणार्थियों की बेदखली और बुलडोजर एक्शन का अंजाम इस लिए दिया, क्योंकि राजस्थान सरकार इन जमीनों पर 'डेवलपमेंट प्रोजेक्ट' की योजना बना रही है. वहीं इस बुल्डोजर एक्शन के बीच ये सभी शरणार्थी फिर से बेघर हो गए हैं, क्योंकि उनके पुनर्वास पर कोई स्पष्टता नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)